Yashasvi Jaiswal: 10 मैचों में 1123 रन, छठवां शतक ठोक छा गए जायसवाल, तोड़ डाला रवि शास्त्री का ये खास रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट को मिला है एक नया टेस्ट स्टार मिला है. नाम है यशस्वी जायसवाल. इस बैटर ने डेब्यू के बाद से ही कमाल किया हुआ है. अब सिर्फ 23 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक जमाया और रवि शास्त्री का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के ओपनर बनकर गए यशस्वी जायसवाल से जो उम्मीद थी उन्होंने उसे बखूबी किया है. ओवल में चल रहे आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में जैसे ही जायसवाल के बल्ले से शतक निकला तो इतिहास बन गया. इस शतक के दम पर उन्होंने सीरीज में 400 रनों का आंकड़ा पार किया और महज 23 साल की उम्र में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है.
यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा है. शास्त्री ने इस उम्र तक 5 शतक जमाए थे, जबकि जायसवाल के नाम अब 6 सेंचुरी हो गई हैं. नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 11 सेंचुरी लगा दी थीं.
क्यों खास है ये सेंचुरी?
जायसवाल का यह शतक उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह मुकाबला उनके माता-पिता भी देख रहे हैं. परिवार की आंखों के सामने सामने शतक लगाना बेहद खास होता है. जब शतक इंग्लैंड के द ओवल जैसी कठिन पिच पर आए तो इसकी खासियत और बढ़ जाती है. जायसवाल ने 127 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की.वो 164 बॉल पर 118 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के जमाए.
Today we saw YASHASVI JAISWAL getting angst for that 100 and then celebrating it in different style
That's because his FAMILY is there
His mom dad and brother are there to witness it and he didn't want this opportunity to go without a 100
Well done JAISU 🔥#INDvsENG #ENGvsIND pic.twitter.com/NQO440mcTs---Advertisement---— Prii (@prii801) August 2, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ बना चुके हैं 1123 रन
यशस्वी जायसवाल की यह इंग्लैंड के खिलाफ चौथी और करियर की छठी सेंचुरी है. इस सेंचुरी के दम पर उन्होंने टेस्ट में 2 हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इससे पहले जब इंग्लैंड की टीम पिछले साल 2024 में भारत दौरे पर आई थी तो जायसवाल ने 2 दोहरे शतक के दम पर उस सीरीज के 5 मैचों में 712 रन बनाए थे, इस टीम के खिलाफ 10 टेस्ट में वो अब तक 66.05 की औसत से 1123 रन बना चुके हैं.
विदेशों में जायसवाल का जलवा
यशस्वी जायसवाल ने विदेशी जमीन पर भी खुद को बखूबी साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई BGT सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने 391 रन किए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में 400 प्लस रन बना दिए हैं. यह बताता है कि जायसवाल सिर्फ घरेलू पिचों पर नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परिस्थितियों में भी रन बना सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जायसवाल ने 10 पारियों में 411 रनों के अपना सफर खत्म किया है.
Most Test hundreds for India at 23 age.
— Raja babu Singh (@rbsingh2018) August 2, 2025
Sachin Tendulkar – 11.
Yashasvi Jaiswal – 6*.
Ravi Shastri – 5.#INDvsEND pic.twitter.com/yiAytdr5nP
भविष्य में 10000 टेस्ट रन का खिलाड़ी
जिस तरह की जायसवाल लगातार न बना रहे हैं उसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा. इसके लिए सालों तक टीम रहकर लगातार न बनाना होगा. 23 की उम्र में जायसवाल ने टेस्ट टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया के लिए 2023 में डेब्यू के बाद से ही वो अब तक 24 टेस्ट की 46 पारियों में 51.37 की औसत से 2209 रन बना चुके हैं, जिनमें 6 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 5th Test Day 3 Live Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, करुण नायर किया निराश
ENG vs IND: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, इंग्लैंड में शुभमन गिल ने हासिल किया ‘6000’ वाला ये खास मुकाम