England vs India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और उसे सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा. भारतीय टीम की कमान इस समय शुभमन गिल के हाथों में है. इस सीरीज में गिल ने अब तक अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गिल को एक टेस्ट मैच के लिए कितनी सैलरी मिलती है? आइए आपको बताते हैं कप्तान गिल को एक मैच के लिए कितनी सैलरी मिलती है.
गिल को मिलते हैं सालाना इतने रुपये
शुभमन गिल BCCI के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. इसका मतलब है कि उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, भले ही वो खेलें या न खेलें. लेकिन इसके अलावा, खिलाड़ियों की असली कमाई मैच फीस होती है, जो हर फॉर्मेट के लिए अलग तय की गई है.
भारतीय खिलाड़ियों की कितनी है मैच फीस?
कप्तान से लेकर विकेटकीपर तक या डेब्यू कर रहे खिलाड़ी तक, सभी को मैच फीस के रूप में एक बराबर रुपये दिए जाते हैं. भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. इसका मतलब है कप्तान शुभमन गिल को भी हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. अब तक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेले हैं, तो सिर्फ इस सीरीज से 45 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है. पूरी सीरीज के बाद ये आंकड़ा 75 लाख तक पहुंच जाएगा. भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी को सीरीज के बाद इतने ही रुपये मिलेंगे.