---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC WTC 2025-27 Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा बदल देगा प्वाइंट टेबल की तस्वीर, बन रहीं ये 3 कंडीशन

ICC WTC 2025-27 Points Table, ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट कई मायनों में खास है. इसका रिजल्ट WTC की प्वाइंट टेबल पर गहरा असर करेगा. जानिए अगर ये मैच ड्रॉ रहा, भारत जीता, या फिर इंग्लैंड ने बाजी मार ली तो प्वाइंट टेबल की तस्वीर कैसी होगी.

ICC WTC 2025-27 Points Table
ICC WTC 2025-27 Points Table

ICC WTC 2025-27 Points Table, ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. ये मुकाबला न सिर्फ सीरीज का टर्निंग पॉइंट है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की रेस में भी बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. आइए समझते हैं तीन संभावित परिणामों के आधार पर पॉइंट टेबल में क्या बदलाव हो सकता है. इसे समझने से पहले आपको प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति जान लेना चाहिए.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का यह चौथा चक्र है. इंग्लैंड और भारत दोनों अपनी पहली सीरीज खेल रही हैं. अब तक हुए 2 टेस्ट में से दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है. भारत 2 मैचों में 1 जीत के साथ नंबर 3 पर है. उसके पास 12 प्वाइंट हैं, जबकि परसेंटेज पॉइंट्स 50.00 है, वहीं इंग्लैंड 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ नंबर 4 पर है. इंग्लैंड के पास भी 12 अंक हैं, जबकि उसके परसेंटेज पॉइंट्स 50.00 हैं. मतलब दोनों टीमों का एक जैसा हाल है.

---Advertisement---

1. अगर मैच ड्रॉ रहता है तो क्या होगा?

अगर भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ हो जाता है, तो दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे. भारत नंबर 3 पर ही रहेगा. उसके पॉइंट 16 हो जाएंगे. वहीं इंग्लैंड चौथे नंबर पर ही रहेगा, उसके भी 16 अंक हो जाएंगे. मतलब प्वाइंट टेबल में ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा.

2. अगर भारत जीत जीता है तो क्या होगा?

अगर भारत लॉर्ड्स टेस्ट जीत लेता है तो उसे 12 अंक और प्वाइंट टेबल में बड़ा बूस्ट मिलेगा. टीम इंडिया के 24 प्वाइंट हो जाएंगे. उसका PCT भी बढ़कर 66.67 हो जाएगा. इस तरह टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस में मजबूत दावेदार बन जाएगी. इससे टीम का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. वहीं इंग्लैंड की स्थिति और कमजोर होगी. उसके अंक 12 बचेंगे, जबकि PTC भी घटकर 33.33 रह जाएगा.

---Advertisement---

3. अगर इंग्लैंड जीतता है तो क्या होगा?

अगर यह मैच इंग्लैंड टीम जीत लेता है तो वो नंबर 3 पर लौट पहुंच जाएगी. उसके 24 अंक हो जाएंगे, जबकि ptc बढ़कर 66.67 हो जाएगा. वहीं भारत को नुकसान होगा. क्योंकि उसे एक भी अंक नहीं मिलेगा और उसका PCT भी गिर जाएगा. ऐसे में भारत टॉप 3 से फिसलकर चौथे नंबर पर आ जाएगा.  ये हार उसकी WTC फाइनल की रेस में दावेदारी को एक बड़ा झटका होगी.

क्यों खास होने वाला है लॉर्ड्स टेस्ट?

5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.  लॉर्ड्स में हो रहा तीसरा टेस्ट सिर्फ सीरीज की बराबरी का मसला नहीं है, बल्कि ये मुकाबला WTC 2025-27 की प्वाइंट टेबल की तस्वीर बदल सकता है. भारत को जीत चाहिए, ताकि वह चैंपियनशिप की रेस में सबसे मजबूत चुनौती बने रहे, जबकि हार उसे मुश्किल में डाल सकती है. मतलब साफ है कि यह मुकाबला पूरी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की दिशा तय करने वाला है.

फिलहाल कौन हैं टॉप 2 टीमें?

WTC 2025-27 की प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2 मैच खेले और दोनो जीते हैं. उसके पास 24 प्वाइंट हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका ने 2 में से 1 मैच जीता और एक हारा है, इसलिए उसके पास 16 अंक हैं. उसका PTC 66.67 का है. लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा कुछ भी होगा. नंबर एक और नंबर 2 की पोजीशन नहीं बदलेगी. ऐसे में जानिए लॉर्ड्स टेस्ट के रिजल्ट से क्या-क्या बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: New Zealand T20I Squad: सीरीज से एक दिन पहले बदल गई न्यूजीलैंड टीम, 4 खिलाड़ियों ने अचानक मारी एंट्री

IND vs ENG: लॉर्ड्स की दूसरी पारी में 49 रन बनाते ही ऋषभ पंत रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.