England vs India: किसी से कम नहीं हैं मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड दौरे पर की बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी
England vs India: इंग्लैंड-भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई. सिराज ने इस दौरे पर वो वाला कमाल किया, जो साल 2021-22 में जसप्रीत बुमराह ने किया था. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India: भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो गया है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. ओवल में खेला गया सीरीज. का आखिरी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, जहां भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हीरो बनकर उभरे. इस मैच में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी थी. मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए.
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा ही कमाल किया था. उस दौरे पर बुमराह ने भी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज. में 23 विकेट चटकाए थे. सिराज ने इस बार के दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करके जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली.
India believes in Jassi and Miya bhai 🤝 pic.twitter.com/sPw9F27EbF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 5, 2025
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में कुल 185.3 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 32.43 की औसत से 746 रन देकर 23 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
बुमराह ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर साल 2021-22 में 9 इनिंग में शानदार गेंदबाजी करते हुए 22.47 की एवरेज से 23 विकेट चटकाए थे. बुमराह के इस प्रदर्शन के करीब तीन साल बाद मोहम्मद सिराज ने बुमराह वाला कारनामा दोहरा दिया है. ओवल टेस्ट मैच में बुमराह के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही मैच भारत के पाले में आई, नहीं तो टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी थी. सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी की. सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया.