---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का ‘पहाड़’, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से बाहर

England vs India: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोटिल रेड्डी मैनचेस्टर पहुंचे तो थे, लेकिन अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. पहले ही कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम के लिए ये एक और बड़ी चिंता बन गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Nitish And Jadeja

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रेड्डी टीम के साथ मैनचेस्टर पहुंचे थे, लेकिन वो प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था.

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया में इस समय चोटिल खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा ही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह पहले से ही चोटिल हैं. इसी बीच रेड्डी का पूरी सीरीज से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने बारिश के कारण पहला प्रैक्टिस सेशन भी छोड़ दिया था.

---Advertisement---

चोटों से जूझ रही है टीम इंडिया

पहले प्रैक्टिस सेशन में कप्तान शुबमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था. मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत में अभी दो दिन का समय बचा हुआ है. लेकिन इससे पहले इन खिलाड़ियों को चोटिल होना टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है. क्योंकि मैनचेस्टर टेस्ट पर सीरीज का नतीजा टीका हुआ है.

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए अहम मुकाबला

टीम इंडिया अगर इस मैच में वापसी करती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और नतीजा पांचवें टस्ट पर निर्भर करेगा. लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम इस मैच में बाजी मारती है तो मेजबान टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. वैसे भी इस मैदान पर टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड काफी खराब है. भारत यहां पर अब तक 9 टेस्ट खेले हैं लेकिन एक भी जीत नहीं मिली है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

अंशुल कंबोज को चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर से फैंस के लिए आई गुड न्यूज, ऋषभ पंत की इस वीडियो ने खत्म किया चोट पर सस्पेंस

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.