---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: वो इकलौता ‘अंग्रेज’, जिसने Team india के खिलाफ ठोका है तिहरा शतक, नाम भी भूल गए होंगे फैंस

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है. इससे पहले उस दिग्गज के बारे में जानिए जिसने 1990 में भारत के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जमाया था.

Graham Gooch
Graham Gooch

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की पूरी तैयारी हो चुकी है. दोनों देश अपनी-अपनी टीम घोषित कर चुके हैं. नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 20 जून को पहला मैच होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की जंग काफी पुरानी है. 1932 से दोनों देशों के बीच टेस्ट मुकाबले हो रहे हैं. इतने सालों में कई खिलाड़ी आए और गए. कुछ ऐसे प्लेयर भी रहे जो अपने खास कारनामे के लिए रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए अमर हो गए.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए इंग्लिश टीम के उस इकलौते दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक ठोका है. ये कोई और नहीं बल्कि ग्राहम कूच हैं. जिनकी गितनी इंग्लैंड के स्टार बैटर्स में होती है. वो इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. इस खिलाड़ी ने साल 1990 में टीम इंडिया के खिलाफ 333 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर इतिहास रचा था.

---Advertisement---

लॉर्ड्स में खेला गया था मुकाबला

दरअसल, जिस टेस्ट मैच में ग्राहम गूच ने ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी वो लॉर्ड्स में खेला गया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 247 रनों से भारी-भरकम जीत हासिल की थी. भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 653 रन बनाकर पारी घोषित की थी. ग्राहम गूच ने 333 रन किए थे, जिसमें 43 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके अलावा एलन लैब (139 रन) और रॉबिन स्मिथ (100 रन) ने भी शतक लगाए थे.

दूसरी पारी में ठोका था शतक

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और 454 रन बनाए. रवि शास्त्री (100 रन) और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (121 रन) ने शतक जमाए थे. फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 272 रन बनाकर पारी घोषित की थी थी. दूसरी पारी में भी गूच का बल्ला बोला था और उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया दूसरी पारी में 224 रनों पर सिमट गई और उसे करारी हार झेलनी पड़ी.

भारत के खिलाफ ग्राहम गूच ने कितने रन बनाए?

अगर भारत के खिलाफ ग्राहम गूच के टेस्ट आंकड़े देखें तो शानदार हैं. इस दिग्गज ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 1979 में खेला था. कुल 19 टेस्ट में उनके नाम 1725 रन हैं. जिसमें 5 शतक और 8 फिफ्टी भी शामिल हैं. खास बात ये है कि इस स्टार ने 209 चौके और 10 छक्के भी जड़े थे.

ENG vs IND Test सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 20-24 जून- हेडिंग्ले
  • दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई- एजबेस्टन
  • तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई- लॉर्ड्स
  • चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई- ओल्ड ट्रैफर्ड
  • पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त- द ओवल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद अब यहां होगी चौकों-छक्कों की बारिश, क्लासेन, फाफ समेत ये 5 स्टार बिखेरेंगे जलवा

England vs India: इंग्लैंड में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? सौरव गांगुली ने 1 लाइन में दे दिया जवाब

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.