ENG vs IND: आर अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी, पूरी सीरीज में हीरो बनेंगे यह 2 खिलाड़ी, बुमराह का नहीं लिया नाम
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. भारतीय टीम पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. वहीं, इंग्लैंड अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज को लेकर कुछ बड़ी भविष्यवाणियां की हैं, जो क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
दरअसल, दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल Ash Ki Baat पर 19 जून को एक नया वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर खुलकर बात करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने इस सीरीज में इंग्लैंड और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर्स के नाम बताए.
क्रिस वोक्स को लेकर अश्विन का बड़ा समर्थन
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को इस सीरीज का सबसे सफल गेंदबाज बनने का प्रबल दावेदार बताया है. अश्विन का मानना है कि वोक्स की स्विंग गेंदबाजी और घरेलू परिस्थितियों में उनकी प्रभावी लाइन और लेंथ भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
आर अश्विन ने कहा ‘मैं कहूंगा कि अगर क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेलते हैं तो वो इंग्लैंड के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे. शायद वो शोएब बशीर भी हो सकते हैं, लेकिन अगर एक का नाम लेना है तो वो मैं क्रिस वोक्स कहूंगा.’ अश्विन ने आगे कहा, ‘जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में सारे टेस्ट मैच नहीं खेलेगा, इसलिए मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेंग
सबसे ज्यादा रन के लिए ऋषभ पंत पर भरोसा
आर अश्विन ने शुरुआत में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी चुना था, उन्होंने कहा था कि केएल राहुल का तकनीकी कौशल और नई गेंद के खिलाफ उनका आत्मविश्वास टीम इंडिया के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, बाद में अश्विन ने अपना विचार बदलते हुए ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बताया.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भारत के लिए ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। अश्विन बोले, ‘क्योंकि केएल राहुल ओपनिंग करेंगे ऐसे में हो सकता है कि उनके साथ कुछ मुकाबलों में पहली इनिंग के दौरान गड़बड़ हो जाए, इसलिए मैं ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा. उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है, वो नंबर-5 पर खेलते हैं और उनका डिफेंस भी काफी अच्छा है. ऋषभ को सिर्फ ऋषभ ही आउट कर सकता है.’
पंत हैं असली मैच विनर
दरअसल, ऋषभ पंत ने हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और अनूठी शैली से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भी अहम पारियां खेली हैं. वो एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. पंत नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. वो विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में होंगे. पंत टीम इंडिया को कई मौकों पर मैच जिता चुके हैं.
भारत के लिए ये चुनौती
अश्विन ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां हमेशा से भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया एक नई शुरुआत कर रही है. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
अश्विन ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस चुनौती को बखूबी संभालेगी और इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने खासतौर पर टीम के गेंदबाजी विभाग को मजबूत बताते हुए कहा ‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज टीम इंडिया को बड़ी ताकत देंगे.’
ये भी पढ़ें:ENG vs IND: गिल सेना के खिलाफ इंग्लैंड की गजब तैयारी, इस दिग्गज से ‘गुरु ज्ञान’ ले रहे इंग्लिश बॉलर