---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India: इंग्लैंड में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? सौरव गांगुली ने 1 लाइन में दे दिया जवाब

Sourav Ganguly on Shreyas Iyer: सौरव गांगुली ने इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने पर हैरानी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में टीम इंडिया के सीरीज जीतने के सवाल पर एक लाइन में जवाब दिया है.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly on Shreyas Iyer: भारत के इंग्लैंड टूर की तैयारी पूरी है. टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है. 20 जून से पहला टेस्ट शुरू होगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे स्टार नहीं होंगे, ये तीनों दिग्गज संन्यास ले चुके हैं. वहीं स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को चुना नहीं गया है. अय्यर को नहीं चुने जाने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हैरानी जताई है. उन्होंने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. गांगुली का मानना है कि श्रेयस को उनकी वर्तमान फॉर्म के आधार पर चुनना चाहिए था.

क्या भारत सीरीज जीत सकता है?

जब गांगुली से पूछा गया कि क्या वह भारत सीरीज में जीत हासिल कर सकता है, इस पर उन्होंने कहा ‘हां, जरूर. हमें बस दो चीजों की जरूरत है, अच्छी बल्लेबाजी और बुमराह का फिट रहना. हमने ऑस्ट्रेलिया में, मेलबर्न में युवा बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ जीत हासिल की, जिसमें कोई कोहली या रोहित शर्मा नहीं थे. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हम क्यों नहीं जीत सकते.’

---Advertisement---

अय्यर के नहीं चुने जाने से दुखी हैं गांगुली

अय्यर को नहीं चुने जाने पर सौरव गांगुली ने साफ-साफ कह दिया कि अय्यर ने तीनों फॉर्मेट में बढ़िया किया है, वो इंग्लैंड दौर पर टीम में जगह पाने के हकदार थे. गांगुली ने कहा कि अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप बाहर नहीं कर सकते हैं. गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा ‘पिछले एक साल से वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. पिछला साल उनके लिए शानदार रहा है. अब वह दबाव को संभाल रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को प्रभावी ढंग से खेल रहे हैं.

मैं उन्हें टेस्ट में मौका देता- गांगुली

सौरव गांगुली ने माना कि टेस्ट क्रिकेट एक अलग चुनौती है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में शामिल करता, ताकि देख सकूं कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. बता दें कि अय्यर को बाहर किए जाने की वजह बताते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि ‘श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन इस समय टेस्ट टीम में उनके लिए जगह नहीं है.’

पिछले दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे अय्यर

दाएं हाथ के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के पिछले दौरे पर टीम इंडिया में मध्यक्रम का हिस्सा थे. शॉर्ट-पिच गेंदों से होने वाली परेशानियों के चलते उन्होंने जगह खो दी थी. लेकिन इस खिलाड़ी ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में दमदार वापसी की. अय्यर ने साल 2023 का वनडे विश्व कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन किया. वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी लगातार अच्छा करते रहे हैं.

आईपीएल में दिखाया दम

टेस्ट फॉर्मेट से ड्रॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर ने 2024 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताई थी. फिर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभाली और टीम को फाइनल तक ले गए. उन्होंने इस सीजन के 17 मैचों में 604 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 175 रहा, जो इस साल आईपीएल में शीर्ष 10 रन बनाने वालों में सबसे अधिक था.

ENG vs IND Test सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 20-24 जून- हेडिंग्ले
  • दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई- एजबेस्टन
  • तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई- लॉर्ड्स
  • चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई- ओल्ड ट्रैफर्ड
  • पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त- द ओवल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद अब यहां होगी चौकों-छक्कों की बारिश, क्लासेन, फाफ समेत ये 5 स्टार बिखेरेंगे जलवा

WTC Final 2025: 5 विकेट लेकर रबाडा ने मचाया तहलका, 4 बड़े रिकॉर्ड बनाए, अब बुमराह से आगे निकलेंगे?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.