---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: 1 गलती और मिली बड़ी ‘सजा’, इंग्लैंड में भारतीय बैटर के साथ हुआ कुछ ऐसा, चौंक गई दुनिया

Harleen Deol Run Out: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल इस वक्त चर्चा में हैं. वो अपनी एक हलती के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में आउट हो गईं. आइए जानते हैं आखिर उनके साथ हुआ क्या था…

Harleen Deol
Harleen Deol

Harleen Deol Run Out: क्रिकेट में एक गलती आपका पूरा खेल खराब कर देती है. कुछ गलतियां जानकर की जाती हैं, जबकि कुछ अनजाने में होती हैं. अनजाने में हुई गलती का सबसे ज्यादा पछतावा होता है. कुछ ऐसा ही एक भारतीय क्रिकेटर के साथ हुआ है, जो इस वक्त इंग्लैंड में महिला टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. साउथैम्पटन में खेले गए पहले मुकाबले में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो देखकर सभी हैरान हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हरलीन देओल हैं, जो पहले वनडे में सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें किसी गेंदबाज नें आउट नहीं किया, वो अपनी गलती के चलते ही पवेलियन लौटने को मजबूर हुईं.

दरअसल, 5 टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज खेल रही है. 3 मैचों की इस सीरीज का पहला वनडे उनसे 4 विकेट से जीत लिया है. इस मैच में टीम इंडिया 259 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, उसने 48.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच में टीम के स्टार बैटर हरलीन देओल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी.

---Advertisement---

22वें ओवर की घटना

259 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया के लिए हरलीन बढ़िया बैटिंग कर रही थीं, लेकिन पारी के 22वें ओवर में कुछ अजब हुआ. उनके साथ कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर भी क्रीज पर मौजूद थीं. इस ओवर की चौथी गेंद पर हरलीन ने ऑन-साइड में हल्के हाथ से शॉट खेलकर एक रन के लिए दौड़ पड़ीं.फील्डर एलिक डेविसन रिचर्ड्स ने तेजी से गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया और बॉल सीधे स्टंप पर लगी.

---Advertisement---

आखिर क्या हुआ था?

जब अंपायर ने इसे तीसरे अंपायर के पास भेजा. जब रिप्ले देखा गया तो हरलीन क्रीज पर पहुंच गई थीं, लेकिन उनका पैर और बल्ला दोनों हवा में ही रह गए थे. इसलिए थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दे दिया. इस तरह हरलीन ने 44 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली और उन्हें वापस लौटना पड़ा. ये सभी के लिए चौंकाने वाला पल था. हरलीन खुद हैरान थीं. उन्हें ये लापरवाही एक तरह से भारी पड़ गई.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड महिला- टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल

भारत महिला- प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़

ये भी पढ़ें: 34 साल के खिलाड़ी ने बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, देख के आप भी रह जाएंगे दंग

Andre Russell ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? सामने आई 3 बड़ी वजह

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.