निकोलस पूरन के बाद अब इस क्रिकेटर ने सिर्फ 29 साल की उम्र में लिया संन्यास, वकालत के लिए छोड़ा क्रिकेट
Freya Devies Retirement: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर फ्रेया डेविस ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड महिला टीम के लिए डेब्यू किया था और इंग्लैंड के लिए 9 वनडे और 26 टी20 मैच खेले.

Freya Devies Retirement: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इसी साल 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पूरन ने सिर्फ 29 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर कर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. वहीं, अब एक और क्रिकेटर ने 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने क्रिकेट छोड़कर वकालत करने का फैसला किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है.
फ्रेया डेविस ने 29 साल की उम्र में लिया संन्यास
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आगाज से ठीक पहले इंग्लैंड की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. फ्रेया के सिर्फ 29 साल की उम्र में संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. महज 14 की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाली फ्रेया ने अब वकालत करने का फैसला किया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेया को उनकी इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी है. बोर्ड ने 22 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले हैं, अब वह क्रिकेट से संन्यास लेकर सॉलिसिटर बन रही हैं. भविष्य के लिए शुभकामनाएं, फ्रेया!”
फ्रेया डेविस का क्रिकेट करियर
फ्रेया ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 9 वनडे मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस तेज गेंदबाज ने 26 टी20I मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए. फ्रेया ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2022 में खेला था, जबकि आखिरी टी20 मैच उन्होंने 2023 में खेला था. हालांकि, वह इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाईं.