‘जो कुछ बनाया था, वो आज…’, वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार पर फूटा कार्ल हूपर का गुस्सा
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 27 रन पर ढेर कर दिया. टीम के 7 खिलाड़ी 0 पर आउट हो गए. मेजबान टीम की शर्मनाक हार पर टीम के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर का गुस्सा फूटा है. पढ़ें पूरी खबर..

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की 176 रन से हार ने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया. मेजबान टीम इस मुकाबले में सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई और यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर बन गया. इस हार में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चमके. उन्होंने 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
इस करारी शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने माना कि टीम की मौजूदा हालत बेहद चिंताजनक है और यह हार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक गंभीर चेतावनी है.
कार्ल ने जाहिर की नाराजगी
एबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कार्ल हूपर ने कहा, ‘मैं बेहद निराश हूं. गुस्सा भी हूं और दुखी भी. कुछ साल पहले हम एक अच्छी टीम बना रहे थे, लेकिन फिर अचानक बड़े बदलाव हुए और अब जो नतीजा सामने आया है, उसे देखकर लगता है कि हमने पिछले दो-तीन साल में जो भी बनाया था, वह सब एक ही दिन में जलकर खाक हो गया.’
अचानक से सबकुछ बदल गया
हूपर ने कहा कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही थी जब आंद्रे कोली कोच थे, लेकिन उनके हटने के बाद सब बदल गया. उन्होंने आगे कहा, ‘हम आंद्रे कोली के अंडर कुछ बेहतर कर रहे थे. फिर उन्हें हटा दिया और डैरेन सैमी, जो सफेद गेंद के कोच थे, उन्हें सभी फॉर्मेट की जिम्मेदारी दे दी गई. इससे टीम एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे चली गई.’
अगली सीरीज नहीं होगी आसान
हूपर ने आगे कहा, ‘अब हमारे सामने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज है. वो आसान नहीं होने वाली. ऐसा नहीं लग रहा कि इस अंधेरे टनल के आखिर में कोई रोशनी है. आगे के प्रतिद्वंद्वी भी आसान नहीं हैं. अब बस खुद को संभालने का वक्त है. झटका खा चुके हैं, अब धूल झाड़िए और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हो जाइए.’
कोच या चयनकर्ता कौन जिम्मेदार
कार्ल हूपर से जब पूछा गया कि इस खराब प्रदर्शन के लिए कोच को जिम्मेदार ठहराना चाहिए या नहीं, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘किसी न किसी को तो जवाबदेह ठहराना ही होगा. सैमी ना सिर्फ कोच हैं, बल्कि इकलौते चयनकर्ता भी. सोचिए अगर कोई एक इंसान ऑस्ट्रेलिया टीम को चुन रहा हो और वही कोच भी हो, तो उसे पूरी ताकत मिल जाती है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब तक हमारी टीम को अच्छी सीरीज खेलने का मौका नहीं मिलेगा, तब तक आगे बढ़ना मुश्किल है. हूपर ने अंत में कहा, ‘आज जो हालात है, वो किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए चिंताजनक है. मुझे नहीं पता आगे क्या होने वाला है लेकिन इतना जरूर है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य अधर में है.’
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कब और कहां होगा भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट? जानें मैच टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स