---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 के बीच इस स्टार क्रिकेटर का निधन, पहचानी थी रोहित शर्मा की प्रतिभा

Cricketer Vijay Ramchandra Karkhanis Passed Away: विजय करखानीस ने ना केवल एक तेजतर्रार बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर के रूप में पहचान बनाई थी, मुंबई क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

Cricketer Vijay Ramchandra Karkhanis Passed Away
Cricketer Vijay Ramchandra Karkhanis Passed Away

Cricketer Vijay Ramchandra Karkhanis Passed Away: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है. मुंबई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय करखानीस का निधन हो गया है. 18 मई को उन्होंने मुंबई के बोरीवली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह 86 साल के थे. करखानीस महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के करीबी दोस्त थे, जिन्हें प्यार से उनके दोस्त ‘पापा’ करखानीस कहते थे.

साल 2020 में उन्हें कोरोना ने जद में ले लिया था, लेकिन वो 45 दिन तक उससे लड़ते रहे और बाद में जीतकर ठीक भी हुए. अब उम्र के इस पड़ाव पर आकर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से परिवार और फैंस बेहद दुखी हैं.

विजय करखानीस ने 60 के दशक में घरेलू क्रिकेट में कमाल किया था. वो मुंबई का बड़ा नाम थे, हालांकि भारत के लिए नहीं खेल सके. बाद में उन्होंने मुंबई के खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी. करखानीस उन शुरुआती कोचों में से थे जिन्होंने रोहित शर्मा की प्रतिभा को पहचाना था. रोहित जब 14 साल के थे तब वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के समर कैंप में करखानीस के मार्गदर्शन में खेले थे.

---Advertisement---

करखानीस ने 60 के दशक के अंत में मुंबई के लिए 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. उन्होंने शिवाजी पार्क जिमखाना और सेंट्रल बैंक के लिए 2 दशक तक ऐसी टीम में खेला है, जिसमें मुंबई के कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे. गावस्कर के साथ भी ये खिलाड़ी खेला और दोनों अच्छे दोस्त भी थे. करखानीस को मुंबई के बढ़िया विकेटकीपर माना जाता था, वो एक तेजतर्रार बल्लेबाज थे.

करखानीस का क्रिकेट करियर

करखानीस ने 60 के दशक के अंत में मुंबई के लिए 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले. रणजी ट्रॉफी फाइनल (1967-68) में उन्होंने बॉम्बे को मद्रास के खिलाफ फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 52 और 43 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. करखानीस ने बॉम्बे के कप्तान मनोहर हरदिकर (73 और 65 नाबाद) के साथ मिलकर मद्रास के दिग्गज स्पिनरों एस वेंकटराघवन और वामन कुमार का डटकर सामना किया था.

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: पंजाब की जीत ने 2 टीमों का काम किया आसान, राजस्थान नहीं बचा पाई सम्मान 

VIDEO: 4 0 4 4 6 4, जायसवाल ने उड़ाए अर्शदीप के होश, एक ओवर में कूट डाले 22 रन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.