टीम इंडिया ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब हासिल किया था. इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार मुकाबले खेले गए. तीनों मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. फाइनल में भी टीम इंडिया पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया. क्रिकेट के अलावा इस बार नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी ने भी काफी तूल पकड़ा. पाकिस्तानी टीम भारत के इस फैसले पर काफी तिलमिलाती हुई नजर आई. फाइनल के बाद मोहसिन नकवी टीम इंडिया को ट्रॉफी देने तक नहीं आए ट्रॉफी लेकर होटल चले गए. अभी तक टीम इंडिया को खिताबी ट्रॉफी का इंतजार है.
न्यूज 24 को दिए गए ताजा इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने कई बड़ी बातें कही हैं. ट्रॉफी को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्रॉफी तो यहां पर ही है. उन्होंने इस पूरे इंटरव्यू में कई बड़ी बातें कही हैं. आप भी पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं.