IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उपकप्तान घोषित कर दिया है. इस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए अक्षर पटेल कप्तानी करेंगे. मेगा ऑक्शन के बाद टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक पूरी टीम बदल दी है. पिछले सीजन में आरसीबी के लिए कप्तानी करने वाले फाफ को इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया था तो मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया.
🚨 FAF DU PLESSIS – VICE CAPTAIN OF DELHI CAPITALS IN IPL 2025. 🚨 pic.twitter.com/WsfflClLXL
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2025
केएल राहुल को नहीं मिली उपकप्तानी
टीम में उपकप्तानी के लिए केएल राहुल भी एक अच्छा विकल्प हो सकते थे लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी बजाए फाफ डु प्लेसिस को ये जिम्मेदारी देना जरूरी समझा. राहुल ने हाल ही में टीम की कप्तानी करने से इनकार कर दिया था इसी के चलते मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है. अक्षर पटेल से साथ फाफ टीम में ढेर सारा अनुभव लेकर आते हैं.
प्लेसिस का आईपीएल करियर
फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल करियर की बात करें तो वो बेहद ही शानदार रहा है. वो अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने लगभग 36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4571 रन बनाए हैं. मेगा ऑक्शन में उनको दिल्ली की टीम ने बेस प्राइस 2 करोड़ पर ही खरीद लिया था और अब को टीम के लिए अहम भूमिका में नजर आएंगे.
खिताब पर दिल्ली की नजरें
दिल्ली की टीम ने अभी तक आईपीएल में एक भी सीजन नहीं जीता है. पिछले सीजन तक ऋषभ पंत टीम के लिए कप्तानी कर रहे ते लेकिन वो भी टीम को टाइटल नहीं जिता सके. इस बार टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी है. अक्षर और फाफ की जोड़ी टीम को इस बार खिताब जिता सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्टाफ
पद | नाम |
---|---|
कप्तान | अक्षर पटेल |
उपकप्तान | फाफ डू प्लेसिस |
हेड कोच | हेमांग बदानी |
मेंटर | केविन पीटरसन |
क्रिकेट निदेशक | वेणुगोपाल राव |
सहायक कोच | मैथ्यू मॉट |
गेंदबाजी कोच | मुनाफ पटेल |
हेड ऑफ स्काउटिंग | विजय भारद्वाज |
ये भी पढ़िए- IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर क्या कहता है बीसीसीआई का नियम, विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग हैं रूल?