---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: जिसे आरसीबी ने निकाला उसे दिल्ली ने बना दिया उपकप्तान, देखते रह गए केएल राहुल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले सीजन में आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ इस सीजन में नई भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उपकप्तान घोषित कर दिया है. इस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए अक्षर पटेल कप्तानी करेंगे. मेगा ऑक्शन के बाद टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक पूरी टीम बदल दी है. पिछले सीजन में आरसीबी के लिए कप्तानी करने वाले फाफ को इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया था तो मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया.

केएल राहुल को नहीं मिली उपकप्तानी

टीम में उपकप्तानी के लिए केएल राहुल भी एक अच्छा विकल्प हो सकते थे लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी बजाए फाफ डु प्लेसिस को ये जिम्मेदारी देना जरूरी समझा. राहुल ने हाल ही में टीम की कप्तानी करने से इनकार कर दिया था इसी के चलते मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है. अक्षर पटेल से साथ फाफ टीम में ढेर सारा अनुभव लेकर आते हैं.

प्लेसिस का आईपीएल करियर

फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल करियर की बात करें तो वो बेहद ही शानदार रहा है. वो अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने लगभग 36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4571 रन बनाए हैं. मेगा ऑक्शन में उनको दिल्ली की टीम ने बेस प्राइस 2 करोड़ पर ही खरीद लिया था और अब को टीम के लिए अहम भूमिका में नजर आएंगे.

---Advertisement---

खिताब पर दिल्ली की नजरें

दिल्ली की टीम ने अभी तक आईपीएल में एक भी सीजन नहीं जीता है. पिछले सीजन तक ऋषभ पंत टीम के लिए कप्तानी कर रहे ते लेकिन वो भी टीम को टाइटल नहीं जिता सके. इस बार टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी है. अक्षर और फाफ की जोड़ी टीम को इस बार खिताब जिता सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्टाफ

पदनाम
कप्तानअक्षर पटेल
उपकप्तानफाफ डू प्लेसिस
हेड कोचहेमांग बदानी
मेंटरकेविन पीटरसन
क्रिकेट निदेशकवेणुगोपाल राव
सहायक कोचमैथ्यू मॉट
गेंदबाजी कोचमुनाफ पटेल
हेड ऑफ स्काउटिंगविजय भारद्वाज

ये भी पढ़िए- IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर क्या कहता है बीसीसीआई का नियम, विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग हैं रूल?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.