---Advertisement---

 
क्रिकेट

MLC 2025: अमेरिका में गरजा फाफ डु प्लेसिस की बल्ला, 40 की उम्र में ठोक दी तूफानी सेंचुरी

MLC 2025 के मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स 7 विकेट से मैच हार गई. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 199 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Faf du Plessis

MLC 2025: आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में जोरदार वापसी की है. 40 साल की उम्र में भी उनकी बल्लेबाजी में वही पुरानी धार और फिटनेस देखने को मिली. टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मुकाबले में डु प्लेसिस ने शतक जड़ दिया, हालांकि उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.

फाफ डु प्लेसिस का विस्फोटक शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 198 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 196.08 रहा. बल्लेबाजी के साथ-साथ फाफ की फुर्तीली फील्डिंग भी चर्चा में रही.

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की करारी जवाबी पारी

199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सिर्फ 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए फिन एलन ने 35 गेंदों पर 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे. मैथ्यू शॉर्ट ने भी 29 गेंदों में 61 रन बनाए. जैक फ्रेजर ने 37 रन जोड़े. गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट और हारिस राउफ ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:- Ishan Kishan को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, अब इस टीम का थामा हाथ

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.