---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘एज इज जस्ट अ नंबर…’ 40 की उम्र में भी फाफ डु प्लेसिस का वही अंदाज, शतक ठोक टी20 क्रिकेट में मचाया भूचाल

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इतिहास रच दिया है. MI न्यूयॉर्क के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर एक धमाकेदार शतक जड़ दिया है. 40 की उम्र में शतक लगाकर डु प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाया है.

Faf du Plessis
Faf du Plessis

Faf du Plessis records in T20: ‘एज इज जस्ट अ नंबर…’, साउथ अफ्रीका के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने ये बात साबित भी कर दिया है. डु प्लेसिस ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी फिटनेस और बैटिंग में कोई कमी नहीं आई है. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद फाफ अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं.

40 साल के डु प्लेसिस MLC 2025 में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की अमेरिकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने लीग के 21वें मैच में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही डु प्लेसिस ने MLC के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.

---Advertisement---

MLC इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

MI न्यूयॉर्क के खिलाफ टेक्सास सुपर किंग्स के डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 गंगनचुंबी छक्के जड़े. ये इस सीजन में डु प्लेसिस का दूसरा शतक है और ओवरऑल इस लीग में ये उनका तीसरा शतक रहा. इसके साथ ही वे MLC इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

MLC इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

3* – फाफ डु प्लेसिस (15 पारी)
2 – फिन एलन (15 पारी)
1 – आंद्रे फ्लेचर (4 पारी)
1 – रयान रिकेल्टन (6 पारी)
1 – ग्लेन मैक्सवेल (12 पारी)

टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस शतक के साथ ही फाफ डु प्लेसिस ने टी20 में बतौर कप्तान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. डु प्लेसिस टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बतौर कप्तान फाफ का टी20 में यह 8वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने बाबर आजम और माइकल क्लिंगर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इन दोनों ने कप्तान के तौर पर खेलते हुए अपने टी20 करियर में 7 शतक लगाए थे. बता दें कि, विराट कोहली के नाम बतौर टी20 कप्तान 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

8* – फाफ डु प्लेसिस
7 – माइकल क्लिंगर
7 – बाबर आजम
5 – विराट कोहली

40 की उम्र में रचा इतिहास

40 साल की उम्र में भी फाफ डु प्लेसिस लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं. डु प्लेसिस 40 साल की उम्र के बाद दो टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर फाफ, जुबैर अहमद से आगे निकल गए हैं.

40 साल उम्र के बाद सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

2* – फाफ डु प्लेसिस (43 पारी)
1 – जुबैर अहमद (4 पारी)
1 – इमरान जनत (15 पारी)
1 – ग्राहम हिक (23 पारी)
1 – पॉल कॉलिंगवुड (29 पारी)

टेक्सास ने 39 रनों से जीता मैच

मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए थे. टेक्सास की ओर से फाफ ने सबसे ज्यादा नाबाद 103 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, डोनोवन फेरेरा ने 20 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी और टेक्सास ने 39 रन से शानदार जीत दर्ज की. फाफ को उनके शानदार शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हटाया राज से पर्दा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.