Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चहल और धनश्री पहुंचे थे, जहां मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के बाद उन्हें तलाक दे दिया गया. वकील ने इसकी पुष्टि की है. वकील ने बताया कि दोनों का तलाक हो गया है और शादी टूट गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक की प्रक्रिया के लिए 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे थे. इससे पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को निर्देश दिया था कि चहल और धनश्री के आपसी सहमति वाले तलाक के मामले पर गुरुवार तक निर्णय लिया जाए.
Family Court grants divorce to Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma
— Bar and Bench (@barandbench) March 20, 2025
As per the terms of divorce, Chahal is required to pay alimony of ₹4.75 crores to Verma in two instalments.@yuzi_chahal
Read more: https://t.co/jkqQrsgr0O pic.twitter.com/0JQYs0DnMW
मीडिया से बचते नजर आए दोनों
धनश्री वर्मा 20 मार्च की दोपहर को कोर्ट पहुंचीं, जहां मीडिया का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला. कुछ देर बाद युजवेंद्र चहल भी ब्लैक हुडी और मास्क पहने हुए कोर्ट परिसर में दाखिल हुए. कोर्ट पहुंचने के दौरान न तो धनश्री वर्मा और न ही युजवेंद्र चहल ने मीडिया से कोई बातचीत की. दोनों सीधे कोर्ट रूम में दाखिल हो गए, उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे.
आईपीएल में पंजाब के लिए खेलेंगे चहल
34 वर्षीय युजवेंद्र चहल आगामी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते नजर आएंगे. इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जबकि पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले, वह राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने जानकारी दी कि चहल के वकील ने कोर्ट को सूचित किया है कि 21 मार्च के बाद वह व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह आईपीएल में व्यस्त रहेंगे. इसी कारण, फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया गया था कि उनके तलाक के मामले में 20 मार्च तक फैसला सुनाया जाए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कप्तानों की मीटिंग में लिए गए 3 बड़े फैसले, लार के यूज पर लगा बैन हटा, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
पिछले महीने दायर की थी याचिका
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की थी. हालांकि, फैमिली कोर्ट ने 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद, दोनों ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13B के तहत तलाक लेने वाले दंपतियों के लिए 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है, जिससे उन्हें अपने फैसले पर दोबारा सोचने और सुलह करने का अवसर मिल सके.
कोर्ट ने किया कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म
जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने इस मामले पर विचार करते हुए कहा कि चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं और दोनों के बीच गुजारा भत्ता को लेकर मध्यस्थता हो चुकी है. इस आधार पर कोर्ट ने कूलिंग ऑफ पीरियड हटाने की मंजूरी दे दी. फैमिली कोर्ट के मुताबिक, चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये वह पहले ही दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कप्तानों की मीटिंग में लिए गए 3 बड़े फैसले, लार के यूज पर लगा बैन हटा, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले