‘ये गंदी राजनीति’, एशिया कप में अय्यर को नहीं खिलाने की खबर के बाद भड़के फैंस, सेलेक्टर्स को सुनाई खरी-खरी
Shreyas iyer: जब से यह खबर मीडिया में आई है कि श्रेयस अय्यर शायद एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. तब से फैंस हैरान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया और सेलेक्टर्स पर गुस्सा निकाला.

shreyas iyer: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. इसमें अभी 4 दिनों का वक्त है, लेकिन इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट ने फैंस को चौंका दिया है. रिपोर्ट ये है कि श्रेयस अय्यर को सलेक्शन की दौड़ में नहीं हैं. चयनकर्ता उनकी तरफ नहीं देख रहे. जैसे ही ये खबर आई तो फैंस भड़क उठे. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में दमदार बैटिंग की और 600 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही अपनी कप्तानी में वो पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अय्यर अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये बताया गया कि एशिया कप 2025 में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का चुना जाना मुश्किल है.
गुस्सा निकाल रहे फैंस
फैंस ने इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. एक फैन ने इसे गंदी राजनीति बताया जबकि कुछ फैंस का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात नहीं होगी. कुछ फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पाए रहे हैं. रेहान अहमद नाम के यूजर ने लिखा ‘सच में? एशिया कप में श्रेयस अय्यर नहीं? ये तो अविश्वसनीय है.’ यसूद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आईपीएल में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वह टीम में जगह पाने के हकदार हैं.’

🚨 NO SHREYAS IYER IN ASIA CUP 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 15, 2025
– Shreyas Iyer is likely not to be picked in Team India's Squad for Asia Cup 2025. (TOI). pic.twitter.com/0qs53VBDpS
कैसा है श्रेयस अय्यर का टी20 रिकॉर्ड?
जब हम श्रेयस अय्यर के टी20 करियर पर नजर डालते हों तो उनके आंकड़े बढ़िया हैं. 2017 में भारत के लिए टी20 डेब्यू करने वाले अय्यर ने अब तक 51 मैच खेले और 1104 रन बनाए. उनका औसत 30.67 जबकि स्ट्राइक रेट 136.13 का है. अय्यर अब तक 8 अर्धशतक जमा चुके हैं. उनका हाई स्कोर 74 रन है. अय्यर भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग करते हैं. स्पिन के खिलाफ उनके एक से बढ़कर एक शॉट हैं, लेकिन अफसोस कि शायद वो एशिया कप 2025 में फैंस को नजर ना आएं.

आईपीएल 2025 में क्या किया था?
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में गजब का प्रदर्शन किया था. इसलिए उनकी टीम इंडिया में वापसी की मांग तेज हुई. पंजाब किंग्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 26.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. अय्यर ने फ्रेंचाइजी के फैसला पर खरा उतरते हुए कमाल किया था. बतौर कप्तान अय्यर ने पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया. बल्ले से 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन जोड़े, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल रही थीं. फाइनल में अय्यर 1 रन बनाकर आउट हुए थे, जो टर्निंग पॉइंट रहा और आरसीबी खिताब जीतने में सफल हुई. अय्यर ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर फिनिश किया था.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड (Asia Cup 2025 India Squad)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर),जुरेल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बांग्लादेश टीम को लीड करेगा हिंदू क्रिकेटर, स्क्वाड का हुआ ऐलान
Asia Cup 2025: जिनके नाम सबसे ज्यादा रन, वही 2 धुरंधर इस बार नहीं खेलेंगे, जानिए वजह