Fastest century in IPL: आईपीएल भारत ही नहीं दुनिया का सबसे फेमस टी20 क्रिकेट लीग है. साल 2008 में शुरू हुए इस लीग में कुछ ऐसे बल्लेबाज आए, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से दुनिया को चौंका दिया. इस लीग के अब तक 17 सीजन पूरे हो चुके हैं. अगल साल 18वां सीजन होना है, जिसमें कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे. हम आपके लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ भर दिया था.
IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले 7 स्टार (Fastest century in IPL)
1. क्रिस गेल- आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 23 अप्रैल साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 30 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने इस मैच में 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी.
2. यूसुफ पठान- दूसरे स्थान पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का नाम है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 13 मार्च साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंद में शतक ठोका था. उनके बल्ले से नौ चौके एवं आठ छक्के निकले थे.
3. डेविड मिलर- तीसरे नंबर पर अफ्रीकी धुरंधर डेविड मिलर (David Miller) का नाम है. जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में शतक पूरा किया था.
4. ट्रेविस हेड– इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हरुए आरसीबी के खिलआफ 39 गेंदों पर शतक बनाया था, उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के निकले थे.
5. विल जैक्स- पांचवे नंबर पर विल जैक्स का नाम है, जिन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में 41 गेंदों पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोका था. उनके बल्ले से 10 छक्के और 5 चौके निकले थे.
6. एडम गिलक्रिस्ट– इस लिस्ट में छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का है. गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंद में शतक जमाया था.
7. एबी डी विलियर्स- सबसे तेज आईपीएल शतकों की लिस्ट में सातवें स्थान पर अफ्रीकी पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) काबिज हैं. उन्होंने आईपीएल में 43 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा किया है.