RCB के खिलाड़ी यश दयाल पर यौन शोषण के मामले में दर्ज हुई FIR, हो सकती है 10 साल की सजा
Yash Dayal: RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. गाजियाबाद की एक लड़की ने उनपर शादी का झांसा देकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगया है.

Yash Dayal: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. हाल ही में गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली एक युवती ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में अब पुलिस ने नामजद मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया है. इसकी वजह से उन्हें 10 साल की सजा भी हो सकती है.
युवती ने यश दयाल पर यौन शोषण, मानसिक प्रताड़ना और धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि, यश ने पांच साल तक उसे शादी का झांसा देकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है. पीड़िता ने 21 जून को यश के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी.
यश दयाल पर यौन शोषण का केस दर्ज
युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि कि वह पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिये क्रिकेटर यश दयाल के संपर्क में आई थी. बातचीत दोस्ती में बदली और फिर यश ने उसका भरोसा जीता. यश ने उसे ‘बहू’ के रूप में अपने पूरे परिवार से मिलवाया और शादी का झूठा वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया.
पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसने शादी को लेकर यश से बात की, तो उसे शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. वहीं, अब पुलिस ने जांच करने के बाद यश दयाल पर यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 की तहत FIR दर्ज कर ली है. इसमें आरोप साबित होने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है.
FIR filed against RCB pacer Yash Dayal in Ghaziabad for alleged sexual exploitation of a woman. pic.twitter.com/Csi7q2jUvN
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) July 8, 2025
कई लड़िकयों के साथ संबंध के भी आरोप
इसके अलावा, पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि यश दयाल के दो-तीन अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध थे. इसको लेकर युवती ने पुलिस को यश के खिलाफ पर्याप्त डिजिटल साक्ष्य, जैसे सोशल मीडिया चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स की रिकॉर्डिंग दिए हैं. युवती का कहना है कि ये सबूत यश के खिलाफ उसके आरोपों को सच साबित करने में अहम भुमिका निभा सकते हैं. युवती ने बताया कि उसने 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी. इसके बाद उसने मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगाई.
FIR registered against RCB’s star fast bowler #YashDayal by Ghaziabad Police allegedly “for sexually exploiting a woman.” pic.twitter.com/9N1twmx8iK
— Sreedhar Pillai (@sri50) July 8, 2025
RCB की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा यश दयाल
यश दयाल IPL 2025 में RCB के लिए खेले थे और वे टीम ऐतिहासिक जीत का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में कुल 13 विकटे लिए थे. यश उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेला है.