WTC 2025-27 का पहला शतकवीर, जिसने श्रीलंका की सरजमीं पर रचा इतिहास, कौन है ये स्टार?
WTC 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ नए सीजन में रिकॉर्ड भी बनने शुरू हो गए हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डब्ल्यूटीसी 2025-27 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

WTC 2025-27 Frist Century: 17 जून से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुरु हुए टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हो गई है. गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही. 45 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते टीम के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने मिलकर पारी को संभाला.
नजमुल हुसैन शांतों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 202 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूटीसी के नए संस्करण में इतिहास रच दिया.
🚨 FIRST HUNDRED IN WTC 2025-27: NAJMUL HOSSAIN SHANTO 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
– Bangladesh were 45/3 then Captain scored a Fantastic Hundred. 🙇 pic.twitter.com/sVfuCPuDWs
शांतो ने रचा इतिहास
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज, नए संस्करण का पहला मुकाबला है. जिसमें उन्होंने शानदार पारी खेली और इतिहास रच दिया. दूसरे दिन के पहले सेशन में वो आउट हुए. उन्होंने 279 गेंदों में 148 रन बनाए.
रहीम ने ठोका दूसरा शतक
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान शांतों के बाद मुश्फिकुर रहीम ने भी शतक ठोक दिया. इस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में रहीम शतक ठोकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. मैच के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक उन्होंने 296 गेंदों का सामने करते हुए 154 रन बनाकर डटे हुए हैं.
रजमुल हुसैन शांतो का टेस्ट करियर
26 साल के नजमुल हुसैन शांतो के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 67 इनिंग में 30.86 की औसत से 2037 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:- पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी का आया ‘तूफान’, शतक जड़ की रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी