first hattrick in IPL: आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी कर ली गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वां सीजन नए कलेवर के साथ होगा, क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमों बदल चुकी हैं. मतलब खिलाड़ी इधर-उधर हो चुके हैं. अब सभी को आईपीएल 2025 के शेड्यूल का इंतजार है. उससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आईपीएल में सबसे पहले हैट्रिक किस गेंदबाज ने ली थी.
आईपीएल इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लक्ष्मीपति बालाजी हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में पंजाब के खिलाफ पहली हैट्रिक हासिल की. उनके बाद अमित मिश्रा ने यह कमाल किया था.
अब तक 19 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, तब से लेकर अब तक 17 सीजन हो चुके हैं. इस बार 18वां सीजन होना है. पिछले 17 सालों में 19 गेंदबाजों ने मिलकर कुल 22 हैट्रिक ली हैं. सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है, जिन्होंने 3 बार ये कमाल किया है. इसके बाद युवराज सिंह का नाम है, जिन्होंने 2 बार आईपीएल में हैट्रिक ली है.
IPL में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट देखिए
1- लक्ष्मीपति बालाजी (चेन्नई सुपर किंग्स) vs किंग्स XI पंजाब, 2008
2- अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स) vs डेक्कन चार्जर्स, 2008
3- मखाया एंटीनी (चेन्नई सुपर किंग्स) vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 2008
4- युवराज सिंह (किंग्स XI पंजाब) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2009
5- रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) vs मुंबई इंडियंस, 2009
6- युवराज सिंह (किंग्स XI पंजाब) vs डेक्कन चार्जर्स, 2009
7- प्रवीन कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) vs राजस्थान रॉयल्स, 2010
8- अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) vs किंग्स XI पंजाब, 2011
9- अजीत चंडीला (राजस्थान रॉयल्स) vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012
10- सुनील नारेन (कोलकाता नाइटराइडर्स) vs किंग्स XI पंजाब, 2013
11- अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद) vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
12- प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 2014
13- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2014
14- अक्षर पटेल (किंग्स XI पंजाब) vs गुजरात लायंस, 2016
15- सैमुएल बद्री (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) vs मुंबई इंडियंस, 2017
16- एंड्रू टाई (गुजरात लायंस) vs राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, 2017
17- जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स) vs सनराइजर्स हैदराबाद 2017
18- सैम करन (किंग्स XI पंजाब) vs दिल्ली कैपिटल्स, 2019
19- श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2019
20- हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) vs मुंबई इंडियंस, 2021
21- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2022
22- राशिद खान (गुजरात टाइटंस) vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2023