‘मैं बहुत खुश हूं’, कैंसर से जूझ रही जिस बहन को अकाशदीप ने डेडिकेट किए थे 10 विकेट, अब उसने भाई के लिए भेजा ‘प्यार’
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाने वाले आकाशदीप ने अपने इस खास प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही बहन को डेडिकेट किया था. इसके बाद अब उनकी बहन का रिएक्शन भी सामने आ चुका है.

IND vs ENG: एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए आकाशदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. उन्होंने कोच गौतम गंभीर और और कप्तान गिल के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. इंग्लिश बल्लेबाजों को उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदों के सामने पस्त कर दिया. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली बार अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट हॉल झटका और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. मैच खत्म होने के बाद वो इमोशनल नजर आए और 10 विकेट अपनी बहन को डेडिकेट कर दिए. उनकी बहन कैंसर से जूझ रही है और थर्ड स्टेज में हैं. इसको लेकर अब उनकी बहन का रिएक्शन भी सामने आ चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Just experienced a rare live TV moment that shook me. Akashdeep was giving his post match interview and said this bowling spell was for his sister who’s battling cancer. I wasn’t even seriously focusing on the TV, but the way he said it… so full of pain and acceptance. It just… pic.twitter.com/JfcZsy9c8N
---Advertisement---— Vishal (@vishalandcinema) July 6, 2025
भाई के लिए उमड़ पड़ा बहन का प्यार
आकाशदीप की बहन इंडिया टुडे से बात करते हुए अपने भाई के प्रदर्शन पर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा, “भारत के लिए ये गर्व की बात है कि आकाशदीप ने 10 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड टूर से पहले हम उससे मिलने के लिए एयरपोर्ट पर गए थे. वहां मैंने उससे कहा था मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरे बारे में चिंता मत करो, बस अपने देश के लिए अच्छा करो. मैं फिलहाल कैंसर की थर्ड स्टेज में हूं और डॉक्टर ने कहा है कि ट्रीटमेंट 6 महीने तक चलेगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”
Akashdeep dedicated his performance to his sister who's battling with cancer.
– The emotions from Akash. 🥹❤️pic.twitter.com/wu5FPIrgMk---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
आकाशदीप के प्रदर्शन को लेकर वो कहती हैं मुझे उसके प्रदर्शन से काफी खुशी हुई. “जब भी वो विकेट ले रहा था हम सभी तालियां बजा रहे थे और जोर-जोर से चियर कर रहे थे. यहां तक की हमारे पड़ोसी भी पूछ रहे थे कि क्या हो गया.”
‘मुझे इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था’
आकाशदीप के अचानक इस तरह से मैच के बाद उनका जिक्र कर देने से वो भी हैरान थीं. उन्होंने इसे लेकर कहा, “मुझे इसका कोई आइडिया नहीं था कि वो ऐसा कुछ कहेगा. शायद हम इस बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन जिस तरह से वो भावुक हो गया और उसने 10 विकेट मुजे डेडिकेट कर दिए, ये काफी बड़ी बात थी. ये दिखाता है कि वो मुझसे और परिवार से कितना प्यार करता है. मेरे से वो बहुत क्लोज है.”