---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मैं बहुत खुश हूं’, कैंसर से जूझ रही जिस बहन को अकाशदीप ने डेडिकेट किए थे 10 विकेट, अब उसने भाई के लिए भेजा ‘प्यार’

एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाने वाले आकाशदीप ने अपने इस खास प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही बहन को डेडिकेट किया था. इसके बाद अब उनकी बहन का रिएक्शन भी सामने आ चुका है.

Akash Deep
Akash Deep

IND vs ENG: एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए आकाशदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. उन्होंने कोच गौतम गंभीर और और कप्तान गिल के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. इंग्लिश बल्लेबाजों को उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदों के सामने पस्त कर दिया. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली बार अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट हॉल झटका और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. मैच खत्म होने के बाद वो इमोशनल नजर आए और 10 विकेट अपनी बहन को डेडिकेट कर दिए. उनकी बहन कैंसर से जूझ रही है और थर्ड स्टेज में हैं. इसको लेकर अब उनकी बहन का रिएक्शन भी सामने आ चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

भाई के लिए उमड़ पड़ा बहन का प्यार

आकाशदीप की बहन इंडिया टुडे से बात करते हुए अपने भाई के प्रदर्शन पर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा, “भारत के लिए ये गर्व की बात है कि आकाशदीप ने 10 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड टूर से पहले हम उससे मिलने के लिए एयरपोर्ट पर गए थे. वहां मैंने उससे कहा था मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरे बारे में चिंता मत करो, बस अपने देश के लिए अच्छा करो. मैं फिलहाल कैंसर की थर्ड स्टेज में हूं और डॉक्टर ने कहा है कि ट्रीटमेंट 6 महीने तक चलेगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”

आकाशदीप के प्रदर्शन को लेकर वो कहती हैं मुझे उसके प्रदर्शन से काफी खुशी हुई. “जब भी वो विकेट ले रहा था हम सभी तालियां बजा रहे थे और जोर-जोर से चियर कर रहे थे. यहां तक की हमारे पड़ोसी भी पूछ रहे थे कि क्या हो गया.”

‘मुझे इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था’

आकाशदीप के अचानक इस तरह से मैच के बाद उनका जिक्र कर देने से वो भी हैरान थीं. उन्होंने इसे लेकर कहा, “मुझे इसका कोई आइडिया नहीं था कि वो ऐसा कुछ कहेगा. शायद हम इस बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन जिस तरह से वो भावुक हो गया और उसने 10 विकेट मुजे डेडिकेट कर दिए, ये काफी बड़ी बात थी. ये दिखाता है कि वो मुझसे और परिवार से कितना प्यार करता है. मेरे से वो बहुत क्लोज है.”

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: जीत के बाद भी गिल-गंभीर करेंगे टीम इंडिया में बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी हुई पक्की!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.