‘मैं यहां किसी को खुश करने नहीं आया … ‘, ओवल मैदान पर भारतीय कोच से नोकझोंक पर ईसीबी क्यूरेटर की दो-टूक, गौतम गंभीर पर की ये टिप्पणी!
Gautam Gambhir Pitch Curator Controversy: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच हुई तीखी बहस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर अब पिच क्यूरेटर का बयान भी सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Gautam Gambhir Pitch Curator Controversy: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच का विवाद गहराता ही जा रहा है. टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान हुए मामले में भारतीय हेड कोच गुस्से से तमतमाए हुए नजर आए और ली फोर्टिस को जमकर खरी-खोटी सुना डाली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोच गंभीर पिच क्यूरेटर को उंगली दिखाकर बात कर रहे हैं. अब इस नोकझोंक के पूरे मामले पर पिच क्यूरेटर की तरफ से बयान सामने आया है. उन्होंने क्या कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
#WATCH | London, UK: Lee Fortis, Oval Pitch Curator says, "It is quite a big game coming up. It is not my job to be happy with him (Gautam Gambhir) or not. I have never met him before today. You saw what he was like this morning. It's okay, I am fine. We have nothing to hide…" https://t.co/3K5jjnpTiw pic.twitter.com/FQ8LuDYjQM
---Advertisement---— ANI (@ANI) July 29, 2025
पिच क्यूरेटर ने गंभीर को लेकर क्या कहा?
पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस इस विवाद पर एएनआई के साथ बात करते हुए अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा, “एक बड़ा मुकाबला होने वाला है. गौतम गंभीर से खुश होना या नहीं होना मेरा काम नहीं है. मैं इससे पहले उनसे कभी मिला भी नहीं हूं.” इसके बाद पत्रकार लगातार उनसे सवाल करते रहे कि वो इस मामले में उनकी साइड जानना चाहेत हैं लेकिन वो ज्यादा कुछ कहने से बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने जवाब में कहा, “मैं ठीक हूं, मैं ठीक हूं. मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है जो भी था आपने देखा कि क्या हुआ.”
भारत की तरफ से मामले पर क्या आया रिएक्शन?
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस पूरे मामले पर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पिच क्यूरेटर का व्यवहार हमारे सपोर्ट स्टाफ के साथ अच्छा नहीं था और इस बात से गंभीर काफी नाखुश थे. ये बात हर किसी को पता है कि ओवल के पिच क्यूरेटर से डील करना आसान नहीं है. टीम इंडिया इसके खिलाफ किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लेगी.