First T20 century for India: टी20 में भारत के लिए इस दिग्गज ने लगाया था पहला शतक, अब ले चुका है संन्यास
First T20 century for India: टी20 में जब भी बेहतरीन बल्लेबाजों की गिनती होती है तो उसमें सुरेश रैना का टॉप 5 में जरूर मिलता है. ये बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हमेशा ही प्रभावशाली रहा है. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रैना ने गजब धाक बनाई थी. उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' भी कहा जाता है.

First T20 century for India: इन दिनों पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट तेजी से फेमस हुआ है. इस फॉर्मेट में शतक लगाना अब आसान सा लगता है, क्योंकि बल्लेबाज आते ही चौके-छक्कों की बारिश करते हैं. 20-20 ओवरों के इस फॉर्मेट में एक वक्त ऐसा भी था जब फिफ्टी लगाना बड़ी बात होती थी. ऐसे में टीम इंडिया का एक बल्लेबाज ऐसा भी था, जिसने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हम आपके लिए टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पहला शतक ठोकने वाले दिग्गज के बारे में बता रहे हैं.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहला शतक सुरेश रैना ने लगाया था. उन्होंने 2 मई साल 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक इतिहास रचा था. यह मुकाबला सेंट लूसिया में खेला गया था. मुकाबले में भारत की शुरुआत खराब रही और 6 ओवर में 32/2 पर टीम संघर्ष कर रही थी. ऐसे में रैना ने पारी को संभाला और 60 गेंदों पर 101 रन बनाए, उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
सुरेश रैना ने मुकाबले में अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. हालांकि, अगली गेंद पर वह आउट हो गए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 186/5 का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 14 रनों से मात दी. जीत के हीरो रैना ही थे.
महत्वपूर्ण उपलब्धियां
रैना भारत के लिए T20I शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 2010 में ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में भी शतक लगाया था. वो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. खास बात ये है भी है कि सुरेश रैना को 23 साल की उम्र में भारत का सबसे युवा T20 कप्तान बनने का भी मौका मिला था.
सुरेश रैना का टी20 इंटरनेशनल करियर कैसा रहा?
सुरेश रैना टी20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी रहे. उन्होंने भारत के लिए 78 मैचों में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए. उन्होंने 134.87 की स्ट्राइक रेट से यह रन बटोरे. रैना पार्ट टाइम ऑफ स्पिन भी करते थे. तेजी से रन बनाना इस प्लेयर की खासियत रही है.