---Advertisement---

क्रिकेट

First T20 century for India: टी20 में भारत के लिए इस दिग्गज ने लगाया था पहला शतक, अब ले चुका है संन्यास

First T20 century for India: टी20 में जब भी बेहतरीन बल्लेबाजों की गिनती होती है तो उसमें सुरेश रैना का टॉप 5 में जरूर मिलता है. ये बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हमेशा ही प्रभावशाली रहा है. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रैना ने गजब धाक बनाई थी. उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' भी कहा जाता है.

First T20 century for India
First T20 century for India

First T20 century for India: इन दिनों पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट तेजी से फेमस हुआ है. इस फॉर्मेट में शतक लगाना अब आसान सा लगता है, क्योंकि बल्लेबाज आते ही चौके-छक्कों की बारिश करते हैं. 20-20 ओवरों के इस फॉर्मेट में एक वक्त ऐसा भी था जब फिफ्टी लगाना बड़ी बात होती थी. ऐसे में टीम इंडिया का एक बल्लेबाज ऐसा भी था, जिसने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हम आपके लिए टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पहला शतक ठोकने वाले दिग्गज के बारे में बता रहे हैं.

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहला शतक सुरेश रैना ने लगाया था. उन्होंने 2 मई साल 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक इतिहास रचा था. यह मुकाबला सेंट लूसिया में खेला गया था. मुकाबले में भारत की शुरुआत खराब रही और 6 ओवर में 32/2 पर टीम संघर्ष कर रही थी. ऐसे में रैना ने पारी को संभाला और 60 गेंदों पर 101 रन बनाए, उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

---Advertisement---
https://twitter.com/Raina_Memes_/status/1520957183248134144

सुरेश रैना ने मुकाबले में अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. हालांकि, अगली गेंद पर वह आउट हो गए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 186/5 का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 14 रनों से मात दी. जीत के हीरो रैना ही थे.

महत्वपूर्ण उपलब्धियां

---Advertisement---

रैना भारत के लिए T20I शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 2010 में ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में भी शतक लगाया था. वो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. खास बात ये है भी है कि सुरेश रैना को 23 साल की उम्र में भारत का सबसे युवा T20 कप्तान बनने का भी मौका मिला था.

सुरेश रैना का टी20 इंटरनेशनल करियर कैसा रहा?

सुरेश रैना टी20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी रहे. उन्होंने भारत के लिए 78 मैचों में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए. उन्होंने 134.87 की स्ट्राइक रेट से यह रन बटोरे. रैना पार्ट टाइम ऑफ स्पिन भी करते थे. तेजी से रन बनाना इस प्लेयर की खासियत रही है.

HISTORY

Written By

Bhoopendra

Updated By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 GT vs DC Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें प्लेइंग 11

Apr 19, 2025
IPL 2025 GT vs DC Live Score
  • 15:11 (IST) 19 Apr 2025

    दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर

  • 15:10 (IST) 19 Apr 2025

    गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लयेर

  • 15:09 (IST) 19 Apr 2025

    किस टीम का पलड़ा है भारी?

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

PBKS vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, कप्तान और उपकप्तान के लिए ये 2 प्लेयर्स हैं परफेक्ट

आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. यहां जानिए मैच की बेस्ट ड्रीम टीम और किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान.

View All Shorts