15 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब टीम इंडिया की टेस्ट प्लेइंग 11 में नहीं दिखे 3 दिग्गज नाम
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया सीरीज में शुभमन गि की कप्तानी में उतरी है लेकिन 15 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया इन 3 दिग्गजों के बिना खेलने के लिए उतरी...

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. बदलते दौर में युवा टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. भारतीय क्रिकेट ने बीते सालों में कई बार उतार चढ़ाव देखें हैं लेकिन पिछले 15 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया की होम टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 से 3 बड़े नाम गायब हैं.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन ऐसे तीन नाम हैं जिनके बिना कुछ दिनों पहले तक फैंस टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सोच भी नहीं सकते थे. इन तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उनके रिटायरमेंट के बाद भारत की ये पहली होम टेस्ट सीरीज है.
Test Cricket returns in India without Rohit Sharma, Virat Kohli and Ashwin.🥺 pic.twitter.com/V1ekeUfrxK
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 2, 2025
15 साल में पहली बार हुआ ऐसा
टीम इंडिया 15 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बिना अपने ही घर में को टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरी है. बीते 15 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा जब होम टेस्ट सीरीज के लिए इन तीनों में एक खिलाड़ी भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है.
इस सीरीज से पहले साल 2010 में आखिरी बार ऐसा हुआ था जब इन तीनों में से कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं था. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आर अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था और इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी आखिरी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया ने अपनी आखिरी होम टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी. इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही बदलाव की हवा चली और इन तीनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस सीरीज के बाद ही टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला था.