---Advertisement---

 
क्रिकेट

पहले मैच देखा, फिर 24 घंटे के भीतर ठोक दिया शतक, वैभव की सेंचुरी में शुभमन गिल का है अहम रोल

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने बल्लों से तबाही मचा दी है. युथ वनडे सीरीज में उनका बल्ला खुब गरज रहा है. 5 मैचों की युथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मैच के बाद उन्होंने बताया कि किससे प्रेरणा लेकर उन्होंने ये पारी खेली थी. पढ़ें पूरी खबर..

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: एक तरफ जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. वहीं दूसरी ओर दोनों देशों की अंडर-19 टीम के बीच युथ वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारत के वैभव सूर्यवंशी तूफान मचाए हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे मुकाबले में 143 रनों की विस्फोट पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह युथ वनडे में सबसे कम उम्र में शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. वैभव ने 14 साल 100 दिन की उम्र में ये कारनामा करके इतिहास रच दिया. मैच के बाद वैभव ने अपनी पारी को लेकर बड़ा राज खोला और बताया कि उन्हें किससे इसके लिए प्रेरणा मिली थी.

टीम मैनेजर से मिली वैभव को जानकारी

वैभव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है. शतक बनाने के बाद हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने बताया कि आज मैंने एक रिकॉर्ड बनाया है.’ वैभव ने आगे बताया कि वो इस मुकाबले से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच को देखने गए थे, जहां उन्होंने भारतीय कप्तान की पारी देखी और उनसे प्रेरणा ली.

वैभव ने शुभमन गिल से कैसे ली प्रेरणा?

वैभव ने गिल को लेकर कहा, ‘उनसे (शुभमन गिल) काफी प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने उनका गेम देखा- 100 और 200 बनाने के बाद भी उन्होंने खेल नहीं छोड़ा और टीम को आगे ले गए. यही चीज हमारे दिमाग में थी. मैं अपनी पारी को और लंबा खींच सकता था, क्योंकि मेरे पास काफी समय था. उसके बाद भी 20 ओवर बाकी थे, लेकिन एक ऐसा शॉट खेला जिसमें मैंने अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया और आउट हो गया.’

---Advertisement---

मैच का हाल

मैच की बात करें तो इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 363 रन बनाए. भारत की इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 143 और विहान मल्होत्रा ने 129 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 45.3 308 रनों की ढेर हो गई. भारत ने इस मुकाबले को 55 रनों से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:- अब ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के पीछे पड़े Shubman Gill, इरफान पठान ने पहले ही दे दी बधाई!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.