---Advertisement---

 
क्रिकेट

एक मैच और कहानी खत्म, दूसरे मौके को तरस गए ये 5 भारतीय क्रिकेटर, मजबूरी में ले लिया संन्यास

Five Cricketers who played only one ODI for India: भारतीय क्रिकेट में 5 ऐसे खिलाड़ी आए, जिनका वनडे में डेब्यू ही उनका आखिरी मुकाबला साबित हुआ. मतलब उन्हें इस फॉर्मेट में कभी दूसरा मौका नहीं मिला. सालों तक इंतजार करने के बाद आखिरकार उन्होंने संन्यास ले लिया.

Five Cricketers who played only one ODI for India
Five Cricketers who played only one ODI for India

Five Cricketers who played only one ODI for India: ये कॉम्पिटिशन का दौर है. हर क्षेत्र में कॉम्पिटिशन तेजी से बढ़ रहा है. क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं. हर क्रिकेटर एक ही सपने के साथ आगे बढ़ता है कि वो एक दिन देश के लिए खेले. इस दौरान में टीम इंडिया में गिने-चुने ही खिलाड़ी पहुंच पाते हैं. जगह बनाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती उसे बरकरार रखने की होती है, लेकिन जरा सोचिए जिस खिलाड़ी को एक ही मैच के बाद ड्रॉप कर जाए और उसे दोबारा कभी मौका ही ना मिले तो उसके लिए ये कितना बड़ा झटका होगा. वनडे में 5 ऐसे बदनसीब खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने ये दर्द झेला है.

ये भारत वो खिलाड़ी हैं, जिनका डेब्यू मैच ही करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ, क्योंकि उन्हें दोबारा कभी फिर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला. इस लिस्ट में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं, जबकि कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्हें शायद आप भी भूल चुके होंगे. आए जानते हैं डिटेल में..

---Advertisement---

1. भगवत चंद्रशेखर

इस लिस्ट में पहला नाम है भगवत चंद्रशेखर का, जिन्होंने टेस्ट में तो कमाल किया, लेकिन उनका वनडे करियर सिर्फ एक मैच तक ही सीमित रहा. टेस्ट में साल 1964 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 58 मैच, जबकि वनडे का एकमात्र मैच खेला था. उन्होंने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया 3 विकेट भी लिए, लेकिन इसके बाद भी डेब्यू मैच ही उनके वनडे करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद वो कभी एकदिवसीय टीम में नहीं चुने गए.

2. परवेज रसूल

परवेज रसूल को कम लोग जानते हैं. ये वही खिलाड़ी हैं, जो साल 2016 में आईपीएल की सबसे फेमस टीमों में से एक आरसीबी का हिस्सा था. उस सीरीज आरसीबी फाइनल भी खेली थी. रसूल ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करके टीम इंडिया का सफर तय किया. जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में वनडे डब्यू किया था, जिसमें कुल 2 विकेट निकाले थे. इसके बाद उन्हें दोबारा कभी मौका नहीं मिला.

---Advertisement---

3. पंकज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पंकज ने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल 1 वनडे मैच खेला है. उसके बाद से उन्हें एकदिवसीय फॉर्मेट में आज तक मौका नहीं मिला. डेब्यू वनडे में पंकज 1 भी विकेट नहीं ले पाए, उन्होंने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे मैच खेला था.

4. पंकज धर्माणी

पंजाब से आने वाले इस विकेटकीपर बैटर ने सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जिसमें 8 रन बनाए थे. वो मैच भारतीय टीम हार गई थी. इसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला.

5. डोडा गणेश

पूर्व तेज गेंदबाज रहे इस खिलाड़ी ने भी भारत के लिए एकमात्र वनडे खेला. उन्होंने साल 1997 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में डेब्यू किया था. उस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद डोडा को कभी वनडे में मौका नहीं मिला. उन्होंने 4 टेस्ट भी खेले थे.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी पर क्यों भड़के विराट कोहली के फैंस? इंग्लैंड में इस हरकत पर मच गया बवाल

7 मैचों में 51 विकेट…मैनचेस्टर में 70 साल से बरकरार है इस दिग्गज का ‘जादू’, नाम से भी अनजान होंगे आप

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.