---Advertisement---

 
क्रिकेट

W W W W W: 5 गेंदों पर 5 विकेट, इस गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हैरान रह गई दुनिया

Five wickets in five balls: टी20 क्रिकेट में नया करिश्मा हुआ है. आयरलैंड के घरेलू टी20 लीग में स्टार ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

Five wickets in five balls

Five wickets in five balls: क्रिकेट के मैदान पर जब भी कोई असंभव सी लगने वाली चीज होती है, तो खेल का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला आयरलैंड के इंटर-प्रोविंशियल T20 टूर्नामेंट में, जहां कर्टिस कैम्फर ने गेंद से ऐसा करिश्मा किया, जिसे शायद क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उनका ये कमाल सभी को चौंका रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था.

दरअसल, इन दिनों आयरलैंड में इंटर-प्रोविंशियल T20 टूर्नामेंट की धूम है. इस लीग के 23वें मुकाबले में मंस्टर रेड्स (Munster Reds) की ओर से खेलते हुए कैम्फर ने नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स (North-West Warriors) के खिलाफ एक ऐसा स्पेल फेंका, जिसमें उन्होंने लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर ना सिर्फ विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया, बल्कि क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया.

---Advertisement---

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए हों. इस रिकॉर्ड की गूंज पूरे विश्व क्रिकेट में सुनाई दे रही है. इससे पहले टी20 में हैट्रिक तो कई गेंदबाजों ने ली, लेकिन लगातार चार विकेट बहुत कम देखने को मिले हैं और अब यह ‘पांच विकेट’ एक अजूबा बन गया है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: 1 ओवर में 2 विकेट, इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे नीतीश रेड्डी, पहले मैच की कमी कर दी पूरी, देखें VIDEO

कैसे गिरे विकेट?

यह घटना उस समय हुई जब North-West Warriors की टीम 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में नजर आ रहे थे, लेकिन कैम्फर की रफ्तार, लाइन और लेंथ के सामने उनका मिडिल ऑर्डर एकदम ढह गया.  विकेटों की यह झड़ी देखकर दर्शक तो हैरान थे ही, खुद अंपायर भी बार-बार उंगली उठाते हुए थक गए. इस स्पेल ने मैच की दिशा ही पलट दी और Munster Reds को एक आसान जीत दिलाई.

12वें और फिर 14वें ओवर में लिए 5 विकेट

मुकाबले में कर्टिस कैम्फर ने 12वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए. फिर वो 14वां ओवर लेकर आए और पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 शिकार करके दुनिया को चौंका दिया. Munster Reds ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रनों का टरगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए पूरी North-West Warriors की टीम महज 88 रनों पर सिमट गई.

जीत के हीरो रहे कैम्फर

Munster Reds की जीत के हीरो कैम्फर ही रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों के दम पर 44 रन बनाए थे, फिर 2.3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लिए.

बेहद मुश्किल होगा ये रिकॉर्ड टूटना

दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर कैम्फर की यह उपलब्धि साबित करती है कि T20 सिर्फ बल्लेबाजों का खेल नहीं है, गेंदबाज भी अपने हुनर और धैर्य से ऐसा कारनामा कर सकते हैं, जो पूरे खेल का रुख बदल दे. अब देखना यह है कि क्या भविष्य में कोई और इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है, या फिर यह मील का पत्थर बनकर हमेशा कायम रहेगा. इस रिकॉर्ड का टूटना बेहद ही मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: INDa W vs AUSa W: ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे-टी20 सीरीज के लिए मिला नया कप्तान

1 ओवर में 2 विकेट, इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे नीतीश रेड्डी, पहले मैच की कमी कर दी पूरी, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.