---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup: टीम इंडिया में 17 साल बाद दिखा बड़ा बदलाव, सूर्यकुमार यादव के सामने खड़ी ये चुनौती

Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस बार टीम इंडिया में 17 साल के बाद एक बाड़ बदलाव हुआ है जो कि फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. कप्तान सूर्या के लिए इससे एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.

Asia Cup
Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. 9 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी और टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी. इस बार एशिया कप के लिए जिस टीम का चयन हुआ है उसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बीते 17 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था जो इस बार हुआ है. ये बदलाव ऐसा है जिससे भारतीय फैंस काफी हताश हैं. टी20 टीम के कप्तान सूर्या को इस चुनौती का हल ढूंढना होगा, नहीं तो टीम इंडिया मुश्किलों में नजर आ सकती है.

बिना रोहित और विराट के उतरेगी टीम इंडिया 

बीते 17 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया एशिया कप में बिना विराट कोहली या रोहित शर्मा के उतरेगी. साल 2006 में आखिरी बार एशिया कप में बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के उतरी थी. इसके बाद से लगातार दोनों में से कोई एक तो टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहा है.

साल 2008 में धोनी की कप्तानी में रोहित शर्मा अपना पहला एशिया खेलने उतरे थे. हालांकि विराट कोहली उस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद इन दोनों ने लगातार 4 बार एशिया कप में एक साथ हिस्सा लिया. 

---Advertisement---

साल 2018 में विराट कोहली टीम के कप्तान थे लेकिन किसी कारण उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापसी लिया और रोहित ने कप्तानी का भार संभाला और टीम इंडिया को खिताब जिताया था. इसके बाद साल 2022 और 2023 में दोनों ही टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे.

सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ी चुनौती

विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के दिग्गज सितारे हैं. ये दोनों जब-जब इसमें खेलने के लिए उतरे हैं तो रनों का अंबार लगाया है. पहली बार दोनों में से किसी एक का भी टीम में न होना कप्तान सूर्याकुमार के लिए बड़ी चुनौती होगा. उन्हें इन दोनों की कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ियों की जल्द ही तलाश करनी होगी.

विराट टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक जड़ा है तो वहीं 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए हैं.

इस बार क्यों नहीं हैं स्क्वाड का हिस्सा?

टीम इंडिया एशिया कप में इस बार बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के उतर रही है. इसकी सीधा कारण ये है कि टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है और ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. 2024 टी 20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद दोनों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. अगर एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होता तो ये दोनों जरूर टीम इंडिया का हिस्सा होते.

एशिया कप में रहा है टीम इंडिया का दबदबा

विराट कोहली या रोहित शर्मा के रहते हुए टीम इंडिया ने 4 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. कुल मिलाकर टीम इंडिया 8 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. इसके बाद श्रीलंका का नाम आता है. टीम ने 6 बार ये टूर्नामेंट जीता है तो वहीं पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है.

ये भी पढ़िए- ‘…मैं सबके सामने रो रही थी’, युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, सामने रख दी पूरी सच्चाई

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.