145 साल, 561 टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड में हुआ ये अनोखा कारनामा, रिकॉर्ड देख हर कोई हैरान
WTC Final 2025: फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की धरती पर एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जो कि आज से पहले इंग्लैंड की धरती पर कभी नहीं हो पाया था. 145 सालों के बाद ऐसा अजीब रिकॉर्ड बना है. पढ़िए पूरी खबर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की शुरुआत लॉर्ड्स के मैदान पर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बात के संकेत पहले दिन ही नजर आ चुके हैं. दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन महफिल लूटने का काम किया. पहले दिन के खेल में 14 विकेट गिरे जिसमें से 12 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे. इस दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाज मिलकर 255 रन ही बना पाए. इसी के साथ इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
145 साल में पहली बार हुआ ऐसा
फाइनल के इस मैच की पहली पारी में दोनों ही टीमों के प्रमुख सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 20 गेंदे खेल डक पर आउट हो गए दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम शून्य पर ही पहले ओवर में स्टार्क का शिकार बन गए.
This is the 561st Test match played in England, and it is the first time the number 1 batter in the batting order for both teams has gone for a duck. First Khawaja and now Markram. @lucasMusic90s
— Jamal_The_CricketUmpire (@Jamal_UmpireWA) June 11, 2025
साल 1880 से अब तक इंग्लैंड में 561 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन 145 सालों के इतिहास में अब तक ये अनोखा कारनामा नहीं हुआ था जब दोनों टीमों के पहले बल्लेबाज शून्य पर आउट हों.
कैसा रहा पहले दिन का हाल?
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कगिसो रबाडा ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए तूफानी गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ और वेबस्टर ने पारी को आगे बढ़ाया. टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई और रबाडा ने 5 विकेट अपने नाम किए.
Ball-by-Ball
— Aryan Goel (@Aryan42832Goel) June 11, 2025
Mitchell Starc spell against South Africa in WTC Final 2025pic.twitter.com/SzKpfU72Mx
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में स्टार्क ने मार्करम को खाता खोले बिना ही पवेलियन की राह दिखाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. कप्तान बवुमा और डेविड बेडिंघम क्रीज पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़िए- WTC Final 2025: ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि…’, रिकॉर्ड पारी खेल भी क्यों निराश हुए Steve Smith