2027 विश्व के लिए BCCI का ‘मेगा प्लान’ तैयार! रोहित शर्मा की छुट्टी कर इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कमान?
टेस्ट क्रिकेट के बाद बीसीसीआई अब भारत की वनडे टीम में भी बदलाव करने के मूड में नजर आ रही है. साल 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर बोर्ड रोहित शर्मा से कप्तानी छिन सकती है. ऐसे में उनकी जगह कौन बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया में लगातार बदलाव का दौर चल रहा है. इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले, जिसके तहत एक युवा टीम तैयार की गई. शुभमन गिल के युवा कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई और उनकी लीडरशिप में टीम ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया. इसके बाद अब बीसीसीआई अब वनडे टीम में भी बदलाव के मूड में नजर आ रही है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक इसको लेकर बोर्ड एक मेगा प्लान तैयार कर रहा है.
Shubman Gill Will Lead Team India In ODI World Cup 2027.
This Has Been Conveyed To Everyone Involved.
Not Top, Very Very Top BCCI Source Has Confirmed Me.
Rohit Would Have To Leave Captaincy With Grace Or He Will Be Made To.
Thank You 🙏🏻 pic.twitter.com/UlrKXm1OSb---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 10, 2025
शुभमन गिल को बनाया जाएगा वनडे कप्तान
न्यूज 24 के खेल पत्रकार वैभव भोला की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी जाएगी. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के सोर्स ने खुद की है. ऐसे में रोहित शर्मा को या तो कप्तानी छोड़नी होगी या उनको हटा दिया जाएगा. बीते कुछ दिनों से वनडे में भी रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें जोरों से चल रही हैं. हाल ही में टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था.
टेस्ट से रोहित ने लिया था संन्यास
इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था. खबरें सामने आईं थी कि गंभीर उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में खींचातानी के चलते दोनों ने ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. टेस्ट के बाद अब वनडे में भी वही खबरें जोरों पर हैं.
गिल ने इंग्लैंड के दौरे पर किया प्रभावित
टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को जल्द ही वनडे में भी कप्तानी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से ही हर किसी को प्रभावित किया है. इसी के चलते टीम इंडिया का फ्यूचर मानते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वनडे क्रिकेट में गिल का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैचों में 59.04 की शानदार औसत के साथ 2775 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं.