वर्ल्ड क्रिकेट में भले ही इस वक्त IPL 2025 की धूम मची हो. लेकिन पाकिस्तान की टी20 लीग यानी PSL भी अब 11 अप्रैल से IPL की खुमारी में ब्रेक लगाने की तैयारी कर चुकी है. लीग्स के इतिहास में ये पहला मौका है जब दोनों का आयोजन एक वक्त पर हो रहा है. यानी क्रिकेट फैंस को एक ही दिन भारत और पाकिस्तान की टी20 लीग्स का साथ में दीदार होगा. बात करें लीग में खेलने वाले क्रिकेटर्स की तो इस बार PSL की 6 टीमों में कुल 37 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
किस देश से कितने खिलाड़ी
पीएसएल में खेल रहे विदेशी क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा न्यूज़ीलैंड के 8 खिलाड़ी हैं. जिसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ से 6-6 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 5 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका से 4 खिलाड़ी, बांग्लादेश – 3 खिलाड़ी, श्रीलंका और अफगानिस्तान से 2-2 खिलाड़ी, अमेरिका, नामीबिया, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे से 1-1 खिलाड़ी पीएसएल खेलते दिखेंगे.
कई विदेशी नामों की चर्चा
वैसे इस सच्चाई को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि PSL में खेलने वाले विदेशी नाम वही क्रिकेटर हैं जिन्हें आईपीएल की नीलामी में खरीदार नहीं मिल पाया था. लेकिन फिर भी PSL-10 को लेकर कई विदेशी क्रिकेटर चर्चा में हैं. जिसमें न्यूजीलैंड से केन विलियमसन और काइल जैमीसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया से पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की मौजूदगी हर किसी को बेकरार कर चुकी है. पहली बार अमेरिका के एंड्रीज गाउस को इस लीग में मौका मिला है, वो इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते नजर आएंगे.
आइए जानते हैं कि किस टीम में कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं
इस्लामाबाद यूनाइटेड:
ऑस्ट्रेलिया – मैथ्यू शॉर्ट, राइली मेरेडिथ, बेन ड्वार्शिस
न्यूजीलैंड – कॉलिन मुनरो
साउथ अफ्रीका – रस्सी वान डर डुसेन
यूएसए – एंड्रीज गाउस
वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर
कराची किंग्स:
अफगानिस्तान – मोहम्मद नबी
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर
बांग्लादेश – लिटन दास
इंग्लैंड – जेम्स विंस
न्यूजीलैंड – टिम सिफर्ट, एडम मिल्ने, केन विलियमसन
लाहौर कलंदर्स:
बांग्लादेश – रिशाद हुसैन
इंग्लैंड – सैम बिलिंग्स, टॉम करन
नामीबिया – डेविड वीज़
श्रीलंका – कुसल परेरा
न्यूजीलैंड – डेरिल मिशेल
जिम्बाब्वे – सिकंदर रज़ा
मुल्तान सुल्तांस:
इंग्लैंड – डेविड विली, क्रिस जॉर्डन
न्यूजीलैंड – माइकल ब्रैसवेल
वेस्टइंडीज – गुडकश मोटी, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप
आयरलैंड – जोश लिटिल
पेशावर ज़ल्मी:
अफगानिस्तान – नजीबुल्ला जदरण
ऑस्ट्रेलिया – मैक्स ब्रायंट
बांग्लादेश – नाहिद राना
इंग्लैंड – टॉम कोहलर-कैडमोर
साउथ अफ्रीका – लिज़ाड विलियम्स
वेस्टइंडीज – अलजारी जोसेफ
क्वेटा ग्लैडिएटर्स:
न्यूजीलैंड – फिन एलेन, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन
साउथ अफ्रीका – रिली रूसो
श्रीलंका – वानिंदु हसरंगा
वेस्टइंडीज – अकील होसीन
हालांकि, सीज़न शुरू होने से पहले ही एक विवाद भी सामने आ गया है. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश, जिन्हें पेशावर ज़ाल्मी ने साइन किया था, उन्होंने आईपीएल की मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया. जिसके चलते पेशावर ज़ाल्मी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है, क्योंकि इससे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन हुआ है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बार PSL में रोमांच और टैलेंट की भरमार देखने को मिलने वाली है. देखना होगा कि कौन-सी टीम विदेशी खिलाड़ियों की बदौलत बाज़ी मार पाती है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच R Ashwin ने उठाया बड़ा कदम, अब CSK के लिए नहीं करेंगे ये काम