ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम से जुड़ा ये दिग्गज, मिली बड़ी जिम्मेदारी, टीम इंडिया के खिलाफ रचा जाएगा ‘चक्रव्यूह’
IND U19 vs AUS U19: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कदम उठाया है. एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ा गया है जो कि टीम इंडिया के खिलाफ रणनीति बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा.

IND U19 vs AUS U19: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में अंडर 19 टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है. इसके लिए दोनों देशों की तरफ से स्क्वाड का ऐलान भी किया जा चुका है. युवा भारतीय खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया का ये दौरा सितंबर के महीने में होगा. इस दौरे पर 3 यूथ वनडे और 2 यूथ टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम के लिए बेहद ही कारगर साबित हो सकता है और भारत के खिलाफ रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा. कौन है ये खिलाड़ी और त्या होगी इसकी भूमिका आइए आपको भी बताते हैं.
Former Australia coach Tim Nielsen will take over as Australia's Under-19s coach ahead of the upcoming series against India Under-19 https://t.co/gJtmJXV2uh
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 8, 2025
टिम नील्सन को बनाया गया टीम का कोच
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कोच टिम नील्सन को नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अंडर 19 ऑस्ट्रेलिया का कोच बनाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आगामी भारत सीरीज और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये बड़ा कदम उठाया है. भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया है. वनडे और टेस्ट सीरीज के सभी मैच ब्रिस्बेन और मैके के मैदान पर खेले जाएंगे.
अनुभव से मिलेगा युवा खिलाड़ियों का फायदा
57 साल के टिम नील्सन को कोचिंग का खासा अनुभव है. साल 2007 से लेकर 2011 तक वो ऑस्ट्रेलिया की मेन्स टीम के कोच रह चुके हैं. साथ ही इससे पहले वो लंबे समय तक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन के असिस्टेंट भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड कोच के पद पर भी रह चुके हैं.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम: साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालाजक्जुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बैरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर
भारतीय अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नामान पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन और अमन चौहान