---Advertisement---

 
क्रिकेट

कोमा से बाहर आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन, हेल्थ को लेकर पत्नी ने दिया बड़ा अपडेट

Damien Martyn Health Update: डेमियन मार्टिन की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मार्टिन कोमा से बाहर आ गए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भी बताया कि मार्टिन की हतात में तेजी से सुधार हो रहा है.

Damien Martyn
Damien Martyn

Damien Martyn Health Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 54 साल के मार्टिन को बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेनिन्जाइटिस से पीड़ित पाया, जिसके चलते उन्हें कृत्रिम कोमा में रखा गया था. हालांकि, अब वह कोमा से बाहर आ गए हैं और बात कर पा रहे हैं. उनके परिवार ने इस सुधार को चत्मकारी बताया है.

एडम गिलक्रिस्ट ने मार्टिन की हालत पर दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने डेमियन मार्टिन की हालत में तेजी से सुधार की जानकारी दी है. मार्टिन के परिवार की ओर से जारी एक बयान में करीबी दोस्त गिलक्रिस्ट ने कहा कि मार्टिन काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनके परिवार ने इसे चमत्कार करार दिया है. उन्होंने बताया कि मार्टिन का इलाज बहुत अच्छा जवाब दे रहा है. वह कोमा से बाहर आ गए हैं और अब वह बात कर रहे हैं.

---Advertisement---

डॉक्टरों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. मार्टिन के मेनिन्जाइटिस से पीड़ित होने की खबर सुनकर पूरी क्रिकेट दुनिया में चिंता की लहर दौड़ गई थी. दुनियाभर के खिलाड़ी और फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. गिलक्रिस्ट ने यह भी बताया कि मार्टिन के परिवार को क्रिकेट समुदाय से मिले प्यार और समर्थन ने बहुत भावुक कर दिया है.

मार्टिन की पत्नी ने कहा धन्यवाद

मार्टिन की पत्नी अमांडा ने अमांडा ने न्यूज कॉर्प से बात करते हुए कहा, “डेमियन मार्टिन का इलाज अच्छा चल रहा है और सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान हमारे परिवार को जो समर्थन मिला है इसके लिए हम हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हम साथ ही गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी अस्पताल के स्टाफ का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने इस दौरान हमारे परिवार का साथ दिया.”

डेमियन मार्टिन का शानदार करियर

मार्टिन का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 ODI मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 67 मैचों में 46.4 की औसत से 4406 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं. वहीं, उन्होंने 208 ODI मैचों की 182 पारियों में 40.81 की औसत से 5346 रन बनाए.

मार्टिन 2000 के शुरुआती दशक में ऑस्ट्रेलिया की स्वर्णिम टीम का अहम हिस्सा थे और 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल रहे थे. मार्टिन ने साल 2006 में एशेज सीरीज के दौरान क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और बाद में कमेंटेटर बने.

ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy के ‘सिक्सर किंग’ बने ऋतुराज गायकवाड़, सबसे तेज छक्कों का शतक लगाकर रचा इतिहास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.