Stuart MacGill found guilty of cocaine supply: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है. उन्हें कोर्ट ने कोकीन सौदे से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिया है. हालांकि, उन्हें बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई में शामिल न होने पर राहत भी मिली है.
क्या है पूरा मामला मामला?
दरअसल, 54 साल मैकगिल पर आरोप था कि उन्होंने अप्रैल 2021 में एक किलो कोकीन की बिक्री में भाग लिया था. जिसकी कीमत लगभग 3.30 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 1.80 करोड़ रुपये) बताई गई थी. जब सिडनी कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हुई तो कोर्ट ने माना कि मैकगिल घटना में शामिल थे, लेकिन किसी ड्रग गिरोह का हिस्सा नहीं थे. अब 8 हफ्ते बाद उन्हें सजा सुनाई जाएगी.
फैसले के वक्त कोर्ट में क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट में सुनवाई के दौरान फैसले के समय मैकगिल कोर्ट में मुंह लटकाए खड़े रहे. उनके चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं दिखे. मामले में सजा का ऐलान 8 सप्ताह बाद किया जाएगा.
Stuart MacGill has been acquitted of taking part in a large commercial drug supply in April 2021.
A Sydney District Court jury today said the former Australian Test cricketer knew he was taking part in a cocaine deal but was oblivious about the large scale of the exchange that… pic.twitter.com/PR0JPE8hrC---Advertisement---— 9News Australia (@9NewsAUS) March 13, 2025
अदालत में यह बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में एक रेस्त्रां में मुलाकात कराई थी. मैकगिल ने कहा था कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी, जबकि अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था. अब देखना होगा कि मैकगिल को क्या सजा सुनाई जाती है.
स्टुअर्ट मैकगिल का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
1990 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले मैकगिल को दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में गिना जाता था. कहा जाता है कि शेन वॉर्न की मौजूदगी के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. इस क्रिकेटर ने 44 टेस्ट में 208 विकेट निकाले, 3 वनडे मैचों में कुल 6 शिकार किए थे.
#BREAKING: Cricketing great Stuart MacGill has been found guilty of facilitating a $330,000 cocaine deal between his brother-in-law and a street-level drug dealer after a jury rejected his claim that he simply introduced the pair. READ MORE: https://t.co/6xHoHc8A2W pic.twitter.com/wy0yblc7lQ
— The Daily Telegraph (@dailytelegraph) March 13, 2025
दागदार हुआ स्टुअर्ट मैकगिल का करियर
स्टुअर्ट मैकगिल का नाम क्रिकेट की दुनिया में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए याद किया जाता था, लेकिन ड्रग्स से जुड़े इस विवाद ने उनके करियर और छवि पर बड़ा असर डाला है. एक तरह से उनका करियर दागदार हुआ है. ये वही मैकगिल हैं, जो एक साल पहले किडनैपिंग के अजीब तरह के मामले में भी चर्चा में आए थे. उस वक्त मैकलिग ने दावा किया था कि उन्हें किडनैप किया गया, जबकि जिन 2 भाइयों पर किडनैप करने का आरोप लगा था उन्होंने कहा था कि पूर्व क्रिकेटर अपनी मर्जी से उनके साथ गए थे.
ये भी पढ़ें: