---Advertisement---

 
क्रिकेट

Michael Clarke Skin Cancer: कैंसर से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज कप्तान, फैंस से की ये अपील

Michael Clarke Skin Cancer: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस वक्त चर्चा में हैं. चर्चा में इसलिए, क्योंकि उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. इस दिग्गज ने कंफर्म किया है कि स्किन कैंसर से ठीक होने के लिए उन्होंने हाल में सर्जरी कराई.

Michael Clarke Skin Cancer
Michael Clarke Skin Cancer

Michael Clarke Skin Cancer: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है.  उन्होंने खुलासा किया है कि वो स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं. जिससे ठीक होने के लिए उन्होंने हाल में सर्जरी भी कराई है. क्लार्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है और इस कैंसर को लेकर लोगों से एक जरूरी अपील भी की. 2006 में क्लार्क को स्किन कैंसर के बारे में पता चला था. इसके बाद से ही वो इसका ट्रीटमेंट ले रहे हैं.

माइकल क्लार्क ने पोस्ट में क्या लिखा?

स्किन कैंसर से ठीक होने के लिए क्लार्क ने आखिरी ऑपरेशन कराया. इसे लेकर उन्होंने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा  ‘स्किन कैंसर सच है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में. आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया. अपनी स्किन की जांच जरूर करवाएं, ये एक फ्रेंडली रिमाइंडर है. रोकथाम इलाज से बेहतर है. इसके लिए नियमित जांच करना जरूरी है. शुक्र है कि इस बीमारी के बारे में मुझे जल्दी पता चल गया.’

---Advertisement---

20 स्किन कैंसर हटाए जा चुके हैं

माइकल क्लार्क ने खुलासा किया है कि ‘अब तक करीब 20 स्किन कैंसर उनके शरीर से हटाए जा चुके हैं. शुरुआत में मुझे डर लगता था, लेकिन फायदा ये हुआ कि मैंने कम उम्र में ही इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. अब मैं साल में कम से कम दो बार चेकअप जरूर करवाता हूं.’

साल 2019 में काफी परेशान थे क्लार्क

माइकल क्लार्स साल को  साल 2019 में 3 गैर-मेलेनोमा घाव (स्किन कैंसर का प्रकार) का पता चला था. तब वो बहुत परेशान थे. उस वक्त उन्होंने धूप से बचने की चेतावनी दी थी. क्लार्क ने अपने संघर्ष पर बोलते हुए कहा था ‘मैं एक पिता हूं और इस बीमारी के कारण कहीं जाना नहीं चाहता. मेरी जिंदगी की सबसे अहम जिम्मेदारी है कि मैं अपनी बेटी केल्सी ली का सहारा बनूं और उसके लिए एक अच्छा उदाहरण पेश कर सकूं.’

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया को जिताया था वर्ल्ड कप

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में शामिल हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में  ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप 2015 का खिताब जिताया था. इतना ही नहीं, उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 की एशेज जीत हासिल की थी. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2003 से लेकर 2015 तक 394 मैचों में 17112 रन बनाए.

Michael Clarke का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?

  • टेस्ट- 115 मैच, रन-8643
  • वनडे-245 मैच, रन-7981
  • टी20 इंटरनेशनल- 34 मैच, रन-488
  • फर्स्ट क्लास- 188 मैच, रन- 13826
  • लिस्ट-ए- 313 मैच, रन- 9905

ये भी पढ़ें: Who is Ahammed Imran: कौन है 19 साल का ये लड़का, जिसने संजू सैमसन का जलवा किया फीका, हर मामले में चल रहा आगे

Delhi Premier League 2025: दूसरे सीजन के 3 शतकवीर, लिस्ट में IPL 2025 का हीरो भी शामिल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.