---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup: फैंस कर रहे विरोध, फिर भी क्यों कैंसिल नहीं हुआ IND vs PAK मैच? पूर्व BCCI प्रेसिडेंट ने बताया कारण

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच होगा। इस मैच का फैंस विरोध कर रहे हैं लेकिन अब तक मैच कैंसिल नहीं हुआ है। अब इसके पीछे का कारण सामने आया है।

IND vs PAK, Asia Cup
क्यों रद्द नहीं हो रहा IND vs PAK मैच?

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। 14 सितंबर को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। सोशल मीडिया पर फैंस इस मैच का जमकर विरोध कर रहे हैं। कई सारे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी भारत बनाम पाक मैच कराने के पक्ष में नहीं हैं। इतना विरोध हो रहा है लेकिन फिर भी मैच कैंसिल नहीं हुआ है। कुछ समय पहले BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वो आतंक के बिल्कुल खिलाफ हैं लेकिन खेल को अलग रखना चाहिए। अब पूर्व BCCI प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने बताया कि मैच कैंसिल क्यों नहीं हो रहा।

क्यों रद्द नहीं हो रहा IND vs PAK मैच?

बीजेपी लोकसभा मेंबर और पूर्व BCCI प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच पर बात की और क्लियर किया कि मल्टी नेशन टूर्नामेंट होने के कारण ही मुकाबला संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि मैच रद्द करने से विरोधी टीम को फायदा होता है। उन्होंने क्लियर किया कि जब तक पाकिस्तान अपने आतंकी हमले नहीं रोकेगा, तब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।

---Advertisement---

ठाकुर ने कहा, ‘मल्टी नेशन टूर्नामेंट का आयोजन ACC या ICC द्वारा किया जाता है। इसी वजह से सभी देशों के लिए हिस्सा लेना जरुरी बन जाता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। आपको मैच छोड़ना पड़ेगा और दूसरी टीम को पॉइंट मिल जाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है। हमने काफी सालों से ये फैसला जारी रखा है कि जब तक पाकिस्तान, भारत पर आतंकी हमले नहीं रोकता है, तब तक टीम इंडिया से उनकी द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।’

हरभजन सिंह ने किया भारत vs पाकिस्तान मैच का विरोध

हरभजन सिंह ने एक इवेंट के दौरान एशिया कप में होने वाले भारत vs पाकिस्तान मैच पर बात की। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ही चर्चा का विषय बनता है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर किसी ने बोला कि दोनों देशों के बीच कोई भी क्रिकेट या बिजनेस नहीं होना चाहिए। हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लैजेंड्स खेल रहे थे लेकिन हमने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया।’

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: पहले 4 मैचों के बाद ही इस टीम का सफर लगभग खत्म, देखें प्वाइंट टेबल में किसका जलवा?

HISTORY

Written By

Ujjaval Palanpure


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.