मोहम्मद शमी के रोजे वाले मामले में कूदे इंजमाम उल हक, पाक खिलाड़ियों को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोजे में मोहम्मद शमी के ड्रिंक पीने का विवाद हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. अब इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने इस मामले में शमी का समर्थन करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया. इस दौरान रोजे के दिनों में उनके मैदान में ड्रिंक पीने को लेकर विवाद भी छिड़ गया. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसको लेकर काफी बहस होती देखी गई. इस मामले में अब पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इंजमाम उल हक की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने इस मामले को एक नया मोड़ देते हुए पाक खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘स्क्रीन के पीछे पीते हैं ड्रिंक्स’
इंजमाम उल हक ने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा “खेलते वक्त रोजा छोड़ना कोई वैसी बात नहीं है. मुझे लगता है कि ज्यादा दिक्कत इस बात से हुई कि उसने सार्वजनिक रूप से पानी पी लिया. खेलने के साथ रोजा रख पाना मुश्किल है. हम लोगों का भी अपना अनुभव है. रोजे के दौरान मैच होता था, तो पाकिस्तान टीम वाटर ब्रेक के लिए स्क्रीन के पीछे चली जाती थी. स्क्रीन के पीछे पानी पीना या जो भी करना है, करते थे.” इसके बाद शमी को सलाह देते हुए वो कहते हैं कि स्क्रीन पर पानी नहीं पिएं, पीछे जाकर पिएं.
Mohd. Shami sacrificed himself and became a sinner so his country could win. Respect. pic.twitter.com/4b1svF3Oc9
— Zaffar 🇮🇳 (@Zaffar_Nama) March 10, 2025
क्या था ड्रिंक्स का पूरा मामला?
रमजान का महीना इस्लाम में पवित्र महीना माना जाता है और इस दौरान लोग एक नियमित समय के लिए कुछ खाते या पीते नहीं हैं. शमी को मैच खेलते हुए ड्रिंक पीते हुए देखा गया था और इसी के वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया. कई लोगों ने इस बात को मुद्दा बनाते हुए शमी को घेरना शुरू कर दिया तो वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी नजर आए.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!