IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ही पिछड़ गई थी CSK, पूर्व खिलाड़ी ने टीम सेलेक्शन पर किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के एक पूर्व खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में टीम सेलेक्शन पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल टीम टूर्नामेंट में पिछड़ती हुई नजर आ रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है और इसने क्या खुलासा किया है.
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार पिछड़ती हुई नजर आ रही है. अभी तक खेले 3 मैचों में से टीम ने 2 में हार झेली है तो वहीं एक मैच में जीत मिली है. इस बार सीएसके की टीम बाकी सीजन की तरह मजबूत नहीं दिख रही है. टीम ने मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर दांव चला वो प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. खासकर से दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी अभी तक सभी मुकाबलों में फ्लॉप ही रहे हैं. अगर टीम उनकी जगह युवा उभरते हुए खिलाड़ियों को चुनती तो वो शायद ज्यादा फायदेमंद हो सकते थे.
CSK WHILE CHASING 180+ IN LAST 9 MATCHES IN IPL:
Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost. pic.twitter.com/KJ5qBgeL1d---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
स्काउट ने किया बड़ा खुलासा
फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी रह चुके विद्युत सिवारामाकृष्णन मौजूदा समय में सीएसके के लिए स्काउट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनका काम नए टैलेंट को पहचानना और उसके बाद मैनेजमेंट को इसकी जानकारी देना है. आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा काम अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए है. मैंने 2-3 टूर्नामेंट देखे जिसमें से मैनेजमेंट को मैंने कुछ नाम जैसे प्रियांश आर्या, स्वास्तिक चिकारा, विपराज निगम, अनिकेत वर्मा सुझाव के तौर पर दिए थे. इसके साथ ही मेरा काम खत्म हो गया. अब ये उनके ऊपर है कि वो किसको ऑक्शन में खरीदते हैं और किसको नहीं.”
DEEPAK HOODA SOLD TO CSK AT 1.70CR. pic.twitter.com/gsB6d5xsAj
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी फ्लॉप
दीपक हुड्डा को फ्रेंचाइजी ने 1.70 करोड़ तो वहीं राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये दोनों ही अभी तक टूर्नामेंट में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बाकी टीमों में शामिल युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीमों को जीत दिला रहे हैं. आगामी मैचों में दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: फ्लॉप शो के बाद नीता अंबानी और रोहित शर्मा में गहरी बातचीत, फैंस ने सीरियस बताया मामला, वीडियो वायरल