---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्रिकेट जगत पर पसरा मातम, 62 साल की उम्र में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन

Hugh Morris Passed Away: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ह्यूज मोरिस का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और उन्होंने दम तोड़ दिया. मोरिस को साल 1991 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने इंग्लिश टीम को उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में अहम किरदार निभाया था.

Hugh Morris Passed Away
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज का निधन

Hugh Morris Passed Away: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ह्यूज मॉरिस का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. ग्लैमॉर्गन क्रिकेट का ये दिग्गज लंबे समय से कैंसर से लड़ाई कर रहा था और वो ये जंग हार गए. बता दें कि मॉरिस ने 1991 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम किरदार निभाया था. उनके कारण ही ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में इंग्लिश टीम की जीत हो पाई थी.

ह्यूज मॉरिस ने 62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

ह्यूज मॉरिस को 2021 के पता चला कि उन्हें बोवेल कैंसर है. जब उन्हें पता चला, तब तक ये उनके लिवर तक फैल चुका था. 2022 में ट्रीटमेंट के बीच उन्हें MBE अवॉर्ड मिला था. बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और कैंसर से लंबे समय तक लड़ाई करने के बाद उन्होंने आखिर हार मान ली. इंग्लिश क्रिकेट में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है और इसी वजह से उन्हें सभी लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- 2025 में टेस्ट क्रिकेट में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान

---Advertisement---

ह्यूज मॉरिस का क्रिकेट में योगदान

ह्यूज मॉरिस ने 2007 से 2013 तक टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था. इसी बीच इंग्लैंड लगातार तीन एशेज सीरीज जीती थी और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 पर कब्जा किया था. बता दें कि उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर इंग्लैंड ए की कप्तानी भी की थी. वो श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे पर भी कप्तान रहे. हालांकि, उनका ग्लैमॉर्गन क्रिकेट के लिए योगदान शायद ही कोई भूल पाएगा.

1963 में जन्मे मॉरिस ने मात्र 17 साल की उम्र में ग्लैमॉर्गन के लिए डेब्यू किया था और वो 17 सीजन तक उनके लिए खेले. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 300 से अधिक मैच खेले और 19785 रन बनाने में सफल हुए. उन्होंने 1997 में संन्यास का फैसला किया. रिटायरमेंट के बाद ह्यूज मॉरिस को अगले 16 साल तक लगातार ECB में अलग-अलग सीनियर रोल मिले.

ये भी पढ़ें:- 11 चौके और 3 छक्के… Smriti Mandhana ने ठोका तूफानी अर्धशतक, एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.