इरफान पठान के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, विराट-रोहित के फैंस ने काटा ‘बवाल’
Team India: इंग्लैंड दौरे के आखिरी मुकाबले में शानदार जीत के बाद पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिसे देख विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस भड़क उठे. क्या लिखा उन्होंने अपने इस पोस्ट में यहां जानें

टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. युवा टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की और हर मामले में इंग्लिश टीम के 2 कदम आगे खड़ी नजर आई. सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसके चलते सोशल मीडिया प बवाल मच गया है. पठान का ये पोस्ट विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. क्या है इसके पीछे की कहानी आइए आपको भी बताते हैं.
This series reminds everyone once again
CRICKET DOESN’T STOP FOR ANYONE!---Advertisement---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 4, 2025
क्रिप्टिक पोस्ट पर घिरे पठान
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद हर तरफ खुशी का माहौल था. तभी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया जिसमें लिखा था, “इस सीरीज ने हम सभी को एक चीज याद दिला दी है. क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता.” उनके इस पोस्ट को वायरल होने में जरा सा भी वक्त नहीं लगा. उनके इस पोस्ट को फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से जोड़कर देख रहे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर घमासान तेज हो चुका है.
सीरीज से पहले लिया था संन्यास
क्रिकेट जगत उस वक्त हैरान रह गया था जब इंग्लैंड के दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. किसी को दोनों के रिटायरमेंट की उम्मीद तक नहीं थी और अचानक आए उस फैसले से हर कोई परेशान था.
सभी के मन में सवाल खड़ा हो रहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा और इंग्लैंड के दौरे पर क्या युवा टीम जीत हासिल कर पाएगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने सभी आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है और भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत कर दी है.