‘विराट की जगह टीम में पक्की नहीं…’, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किंग कोहली का कराया सच से सामना
IND vs AUS: विराट कोहली का बल्ला पहले दोनों वनडे मुकाबले में खामोश रहा है, जिसके बाद अब उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने टीम में उनकी जगह को लेकर बड़ी बात कही है. रवि शास्त्री ने क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के 2 मुकाबले पर्थ और एडिलेड में खेले जा चुके हैं और दोनों में ही टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. दोनों ही मैदानों पर टीम इंडिया की हार के लिए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार माना जा रहा है और इसमें कुछ गलत भी नहीं हैं.
सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली के नाम का हल्ला था लेकिन अब उनका शांत बल्ला कई सवाल खड़े कर रहा है. उनके इस फ्लॉप फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है, जिसे कोहली के लिए वार्निंग भी समझा जा सकता है.
You have two years. Don’t lose hope in two games, Virat Kohli.
— Sameer Allana (@HitmanCricket) October 23, 2025
Doesn’t matter if they drop you. Fight your way back. But don’t retire.
You’ve carried this team through bigger storms.
We don’t want a perfect ending. We just want to see you fight again💪pic.twitter.com/K3gp8Y5xlq
किसी की भी जगह टीम में पक्की नहीं- रवि शास्त्री
फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री ने साफ किया कि इस समय टीम इंडिया में किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं है. उन्होंने कहा, “विराट कोहली को अपनी फॉर्म जल्द ही तलाशनी होगी. मौजूदा टीम इंडिया में देखा जाए तो किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं हैं, फिर चाहे वो रोहित शर्मा हो या विराट कोहली या फिर कोई और. टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है और यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे युवा टैलेंट मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं.”
आगे वो विराट को लेकर कहते हैं, “एडिलेड में खेले गए वनडे मुकाबले में कोहली क्रीज पर थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, खासतौर पर अपने फुटवर्क को लेकर. वो अपने इस प्रदर्शन से खुद भी निराश होंगे. वनडे इंटरनेशनल में उनके आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. लगातार 2 मैचों में डक उनके लिए हैरान करने की बात है और वो खुद ही इसमें जल्द सुधार करेंगे.”
वनडे में पहली बार कोहली के साथ हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट कोहली के साथ 2 मैचों में कुछ ऐसा हुआ जो कि खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा. पर्थ वनडे में शून्य पर आउट होने के बाद वो एडिलेड में भी खाता खोले बिना ही आउट हो गए. वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली 2 लागातार पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं. इस सीरीज से पहले कोहली ने नाम ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट खेलते हुए एक भी डक नहीं था लेकिन अब 2 हो चुके हैं. सिडनी वनडे में उनका बल्ला अगर नहीं चलता है तो टीम इंडिया में भी उनकी जगह पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे.