IND vs ENG: ‘…विकेट कौन लेगा?’ ओवल की हरी पिच देखकर सुनील गावस्कर ने लगाई इंग्लैंड को ‘लताड़’
IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने ओवल में ग्रीन पिच रखने का फैसला किया. ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है. इसे देखकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भड़क उठे और उन्होंने इंग्लैंड के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज इंग्लैंड के लिए अब साख की लड़ाई बन चुकी है. सीरीज जीतने के लिए इंग्लिश टीम हर तरह के तरीके अपना रही है. सीरीज में टीम इंडिया के जुझारू प्रदर्शन को देख इंग्लैंड की टीम के अंदर हार का डर सताने लगा है. मैनचेस्टर में जीत के इसते करीब आकर चूक जाने के बाद इंग्लैंड ने ओवल के लिए हरी पिच का प्लान तैयार किया. इं पूरी सीरीज में अब तक कोई भी पिच गेंदबाजों के फेवर में नहीं रही. हर मैच में बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे खासतौर से भारतीय बल्लेबाजों ने. ओवल की हरी पिच देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं और इंग्लिश टीम को जमकर लताड़ा है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Finally getting that vibes of a Test match in England—overcast skies, a green pitch, and a full house at The Oval. 🤌 pic.twitter.com/cIIyr5ZHaV
---Advertisement---— Ragav 𝕏 (@ragav_x) July 31, 2025
‘…इसलिए उन्होंने हरी पिच बनाई’
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने ओवल की पिच को लेकर इंग्लैंड को जमकर घेरा. सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अरे उनके पास कोई गेंदबाज ही नहीं है. इसलिए उन्होंने इस तरह की पिच तैयार की है. सीरीज में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने विकेट लिए, आर्चर ने विकेट लिए और कार्स ने विकेट लिए लेकिन इस मैच में कोई नहीं खेल रहा है. तो अब विकेट लेगा कौन? इसी की वजह से उन्होंने ये विकेट तैयार की है ताकी टंग जैसे गेंदबाजों को मदद मिल सके.”
इंग्लैंड की पेस तिकड़ी मैच से बाहर
अभी तक इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने खेले 4 मैचों की 8 पारियों में 17 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने बाकी बचा हुआ काम किया है. दोनों ने ही टीम के लिए 9-9 विकेट हासिल किए हैं. ओवल टेस्ट में इंग्लिश टीम 4 बदलाव के साथ उतरी है. टीम का गेंदबाजी लाइन अप पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. जस एटकिंसन इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं तो वहीं जोश टंग पहले 2 मैच खेलने के बाद प्लेइंग 11 से बाहर थे और अब आखिरी टेस्ट में वापसी लौटे हैं.