---Advertisement---

 
क्रिकेट

टीम इंडिया का ये ‘मैच विनर’ तोड़ेगा रोहित का 264 वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा

Rohit Sharma's world record of 264: रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जिसका टूटना लगभग असंभव लगता है, लेकिन एक भारतीय स्टार इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.

Sanjay Bangar
Sanjay Bangar

Rohit Sharma’s world record of 264: रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उनका हाई स्कोर 264 रन है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसका टूटना बेहद मुश्किल है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में बनाया गया 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड आने वाले समय में टूट सकता है. भले ही 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनने के बाद से कोई भी बल्लेबाज इसके करीब नहीं पहुंच पाया है, लेकिन बांगर को लगता है कि टीम इंडिया का युवा स्टार इसे ध्वस्त करेगा, उसमें पूरी क्षमता है.

बांगर ने इस युवा खिलाड़ी का नाम का खुलासा किया और ये बताया कि आखिर क्यों वो रोहित का यह महारिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है.

---Advertisement---

क्यों गिल तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड

संजय बांगर ने कहा कि शुभमन गिल पहले ही वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली और लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचा सकती है. बांगर के मुताबिक, अगर गिल 45-46 ओवर तक क्रीज पर टिके रहते हैं, तो वे आसानी से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.’

शुभमन गिल का रिकॉर्ड है शानदार

शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वनडे और टी20 टीम में भी उनकी जगह फिक्स है. महज 26 साल की उम्र में ही गिल वनडे क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. गिल का वनडे करियर अब तक गिल ने 55 मैच खेले और 59.04 के दमदार औसत से 2775 रन बनाए हैं. उनके नाम 8 शतक और 15 फिफ्टी हैं. वो एक डबल सेंचुरी भी ठोक चुके हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वो 10 साल तक भारत के लिए खेलेंगे और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हो सकते हैं.

रोहित ने उड़ाए थे 33 चौके और 9 छक्के

रोहित शर्मा ने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर इतिहास रचा था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उस पारी में रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के उड़ाए थे. उन्होंने उस पारी में महज 173 गेंद खेली थीं और 264 पर आउट हुए थे. वो 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर छक्का लगाने की कोशिश में कैच पकड़े गए थे. अगर वो छक्का हो जाता तो उनकी पारी 270 रनों पर खत्म होती.

शुभमन गिल फिलहाल कहां हैं?

शुभमन गिल फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला चल रहा है. उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 50 रन बनाए. गिल पहली बार टेस्ट कप्तान के तौर पर भारत की सरजमीं पर कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर समेटा और फिर 448 रन बनाकर 288 रनों की लीड ली. अब विंडीज दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. 12 रनों पर उसे पहला झटका लग चुका है. खेल का आज तीसरा दिन है और टीम इंडिया मैच में पूरी तरह हावी है.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल बाहर, रोहित-विराट की होगी वापसी? ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कौन होगा टीम इंडिया का ओपनर? दो स्लॉट के लिए 4 दावेदारों में छिड़ी जंग

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.