शिखर धवन को ED ने भेजा समन, इस पेचीदे मामले में की जाएगी ‘गब्बर’ से पूछताछ
टीम इंडिया पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन से पूछताछ के लिए ईडी की तरफ से समन भेजा गया है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अवैध बेटिंग एप केस में उनको जवाब देने होंगे क्योंकि इसमें उनका नाम भी सामने आया था. ऐसे में उनकी मुसीबत बढ़ सकती है. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नई मुश्किलों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. ईडी की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अवैध बेटिंग एप केस में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. पीटीआई के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत फेडरल प्रोब एजेंसी उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी. ईडी इस पूछताछ के जरिए जानना चाहेगी कि शिकर धवन का बेटिंग एप के साथ क्या लिंक रहा है. इसके वो आज सुबह 11 बजे ईडी के ऑफिस में बुलाया गया है. इस मामले में सुरेश रैना से भी पूछताछ हो चुकी है.
STORY | ED summons cricketer Shikhar Dhawan in illegal betting app case
The Enforcement Directorate (ED) has summoned former Indian cricketer Shikhar Dhawan on Thursday for questioning in an alleged illegal betting app-linked money laundering case, official sources said.
READ:… pic.twitter.com/4Hi6rl3PTs---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2025
ऑनलाइन सट्टेबाजी एप की हो रही जांच
ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर ईडी की तरफ से लगातार कई क्रिकेटरों से पूछताछ हो रही है. सुरेश रैना के बाद अब इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी शामिल हो गया है. अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रचार के लिए धवन की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था जिसको लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है. ईडी की तरफ से जांच की जा रही है कि इस पूरे मामले के वित्तीय लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग में धवन की क्या भूमिका है.
ऑनलाइन गेमिंग एप पर लग चुका है प्रतिबंध
भारत सरकार की तरफ से नए ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नया बिल बनाया है. इसके तहत भारत में इन एप पर बैन लग चुका है और वैध रूप से कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. साथ ही इस तरह के एप्स का प्रमोशन भी नहीं किया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर गूगल और मेटा जैसी कंपनियों से भी पूछताछ हो चुकी है. भारत में इस ऑनलाइन सट्टेबाजी हर साल बड़े स्तर पर बढ़ती ही जा रही है. भारत में इसका बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा का आंका जा रहा है.