Asia Cup 2025: संजू का ओपनिंग से हटाया, गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, पूर्व भारतीय खिलाड़ी तय कर दी प्लेइंग 11
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव किया है. इस टीम में उन्होंने संजू को ओपनिंग के लिए सही विकल्प नहीं समझा तो वहीं गिल की जमकर तारीफ की है. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप को लेकर दुबई में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे टूर्नामेंट के लिए पूरे जोश में नजर आ रही है. कप्तान सूर्या और कोच गंभीर के लिए इस बार 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में से प्लेइंग 11 का चुनाव करना एक मुश्किल काम होगा. इसी के साथ टीम के बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर भी हर किसी के मन में कई सारे सवाल हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुन ली है.
TEAM INDIA IS READY FOR THE ASIA CUP 2025. 🇮🇳
– All the Best, Team India let's bring the Cup home again. 🏆pic.twitter.com/OCbDCQEfLZ---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाया
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी. इसमें उन्होंने संजू को ओपनिंग की जगह से हटाकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए चुना है. हालांकि संजू टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर कमाल का प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं और साल 2024 में उन्होंने 3 शतक भी जड़े थे. मिडिल ऑर्डर में संजू ने टीम के लिए 5 पारियां खेली हैं जिसमें वो महज 62 रन ही बना पाए हैं.
शुभमन गिल की जमकर की तारीफ
पठान ने इस टीम में शुभमन गिल को ओपनिंग करने के लिए चुना है. उनके मुताबिक शुभमन गिल ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे और वो टीम में कोहली की कमी को पूरा करेंगे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कोहली लंबे छक्के नहीं लगाते थे लेकिन वो टीम के लिए जरूरी रन बनाते थे और टीम में एक स्थिरता लाने का काम करते थे. एशिया कप में अब गिल भी टीम इंडिया के लिए ये काम कर सकते हैं, उनकी क्षमता कमाल की है.
एशिया कप के लिए इरफान पठान की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती