‘खेल चलते रहना चाहिए…’, भारत-पाक मैचों के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, दिया चौंकाने वाला बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर लगातार विवाद छिड़ा हुआ है. भारतीय फैंस इसको लेकर साफ तौपर विरोध कर रहे हैं कि टीम इंडिया को पाक के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता रहा है. दोनों टीमों के बीच इसकी ही वजह से ही बीते 13 सालों से कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों ही टीमों के बीच केवल आईसीसी और एशिया के टूर्नामेंट में ही मैच होते थे. हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद इसको लेकर भी विरोध जोर-शोर से बढ़ता हुआ नजर आया. खबर सामने आ रही थी कि टीम इंडिया इस साल होने वाले एशिया कप का बहिष्कार कर सकती है लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर टीम इंडिया पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान दे दिया जसको सुनकर भारतीय फैंस नाराज हो सकते हैं.
भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले गांगुली
एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है और इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 3 बार मैच हो सकता है. इसे लेकर जब सौरव गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. खेल आगे चलता रहना चाहिए. पहलगाम नहीं होना चाहिए था लेकिन खेल आगे चलते रहना चाहिए. टेररइज्म नहीं होना चाहिए भारत ने उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाया था. वो पुरानी बातें हैं और खेल होते रहना चाहिए.”
#WATCH | Kolkata: On India-Pakistan placed in the same group in the Asia Cup, former Indian cricketer Saurav Ganguly says, "I am okay. The sport must go on. At the same time Pahalgam should not happen, but the sport must go on. Terrorism must not happen; it needs to be stopped.… pic.twitter.com/Qrs17KOKrN
— ANI (@ANI) July 27, 2025
दो धड़ों में बंटे भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट
टीम इंडिया के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस पूरे मामले को लेकर साफ किया था कि अगर आप पाकिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेल रहे हो तो किसी भी तरह के मैचों में नहीं खेलना चाहिए. सौरव गांगुली के इस बयान के बाद भारतीय फैंस भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में लीजेंड क्रिकेट लीग में भी 6 भारतयी खिलाड़ियों के विरोध के बाद मुकाबला नहीं हो पाया था.
एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. सामने आए शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.