---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘खेल चलते रहना चाहिए…’, भारत-पाक मैचों के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, दिया चौंकाने वाला बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर लगातार विवाद छिड़ा हुआ है. भारतीय फैंस इसको लेकर साफ तौपर विरोध कर रहे हैं कि टीम इंडिया को पाक के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

Saurav Ganguly
Saurav Ganguly

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता रहा है. दोनों टीमों के बीच इसकी ही वजह से ही बीते 13 सालों से कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों ही टीमों के बीच केवल आईसीसी और एशिया के टूर्नामेंट में ही मैच होते थे. हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद इसको लेकर भी विरोध जोर-शोर से बढ़ता हुआ नजर आया. खबर सामने आ रही थी कि टीम इंडिया इस साल होने वाले एशिया कप का बहिष्कार कर सकती है लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर टीम इंडिया पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान दे दिया जसको सुनकर भारतीय फैंस नाराज हो सकते हैं.

भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले गांगुली

एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है और इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 3 बार मैच हो सकता है. इसे लेकर जब सौरव गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. खेल आगे चलता रहना चाहिए. पहलगाम नहीं होना चाहिए था लेकिन खेल आगे चलते रहना चाहिए. टेररइज्म नहीं होना चाहिए भारत ने उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाया था. वो पुरानी बातें हैं और खेल होते रहना चाहिए.”

---Advertisement---

दो धड़ों में बंटे भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट

टीम इंडिया के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस पूरे मामले को लेकर साफ किया था कि अगर आप पाकिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेल रहे हो तो किसी भी तरह के मैचों में नहीं खेलना चाहिए. सौरव गांगुली के इस बयान के बाद भारतीय फैंस भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में लीजेंड क्रिकेट लीग में भी 6 भारतयी खिलाड़ियों के विरोध के बाद मुकाबला नहीं हो पाया था.

---Advertisement---

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. सामने आए शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: शुभमन गिल की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, आखिरी टेस्ट से होंगे बाहर?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.