---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘सिलेक्टर जरूर देख रहे होंगे..’, मोहम्मद शमी के टीम इंडिया से बाहर होने पर सौरव गांगुली ने खड़े किए सवाल

Sourav Ganguly on Mohammed Shami: मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी उनको टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिल पा रही है. ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है. उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.

Sourav Ganguly on Mohammed Shmai
Sourav Ganguly on Mohammed Shmai

Sourav Ganguly on Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार घातक गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सिलेक्टर्स उनको नजरअंदाज करते आ रहे हैं. शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे. इसके बाद से उनको किसी भी फॉर्मेट में स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. इसको लेकर अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सिलेक्शन पर तंज कसते हुए क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं. 

शमी के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी के घरेलू प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन ना होने पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “मुझे पक्का यकीन है कि सिलेक्टर्स देख रहे होंगे. दोनों के बीच में बात भी हुई होगी, मुझे नहीं पता. अगर आप मुझसे फिटनेस और स्किल के मामले में पूछेंगे ये वहीं मोहम्मद शमी हैं जिन्हें हम जानते हैं. तो ऐसे में मुझे कोई कारण नजर नहीं आ रहा है कि वो टीम इंडिया के लिए क्यों नहीं खेल पा रहे हैं.”

घरेलू क्रिकेट में शमी का कहर जारी

मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में बाहर होने के लिए उनकी फिटनेस को कारण बताया जा रहा था. हालांकि, वो लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए हर फॉर्मेट में अपना दम दिखा रहे हैं. पहले रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी में उन्होंने दमदार गेंदबाजी दिखाई. इसके बाद विजय हजारे में भी उन्होंने बंगाल के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया. अब खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो कमाल की लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने खेले आखिरी 3 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. ऐसे प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं बन पाना अपने आप में कई सवाल छोड़ जाता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs SA: संजू सैमसन, कुलदीप पहले टी20 से बाहर, कौन करेगा विकेटकीपिंग? यहां देखें प्लेइंग 11


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.