IND vs ENG: ओवल में काम कर गया सुनील गावस्कर का टोटका, ‘लकी जैकेट’ ने किया इंग्लैंड का काम तमाम
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया. दिग्गज सुनील गावस्कर भी टीम इंडिया की इस जीत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने लकी जैकेट को फ्लॉन्ट किया.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में सांस रोक देने वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस मैच का रोमांच आखिरी दिन तक दिखा. टीम इंडिया के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही. ड्रामा से भरपूर इस मुकाबले में जुनूनी टीम इंडिया ने 6 रनों से मैच अपने नाम किया. युवा कप्तान शुभमन गिल ने नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. ओवल की इस बेहद ही खास जीत में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ दिग्गज सुनील गावस्कर का भी योगदान देखने को मिला. भारत की जीत के लिए उन्होंने लकी जैकेट का एक टोटका किया था जो कि काम कर गया. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला.
SUNNY G WITH HIS LUCKY JACKET
HE ALSO WORE IT AT GABBA #INDvsEND #INDvsENG #ENGvIND #TestCricket #MohammedSiraj #ShubmanGill pic.twitter.com/NQRj2HryYf---Advertisement---— INDIAN (@indian_Cricket4) August 4, 2025
‘लकी जैकेट’ पहन के आए सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस मैच के चौथे और 5वें दिन टीम इंडिया की जीत के लिए सफेद रंग की लकी जैकेट पहन के आए. टीम इंडिया की जीत के बाद उन्होंने कमेंट्री में इस बात का जिक्र किया. लकी जैकेट को लेकर उनका कहना है कि जब टीम इंडिया ने गाबा में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी तब भी वो यही जैकेट पहन कर आए थे और इसे वो बेहद ही लकी मानते हैं. वायरल हो रही वीडियो में उनकी खुशी को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वो अपनी जैकेट को फ्लॉन्ट कर रहे हैं.
गिल को किया था पहनने का वादा
मैच के तीसरे दिन गावस्कर ने शुभमन गिल से मुलाकात की थी और उन्हें एक खास तोहफा दिया था. इस दौरान उनके साथ हुई बातचीत में उन्होंने गिल को कहा था कि वो टीम इंडिया की जीत के लिए चौथे दिन लकी व्हाइट जैकेट पहन के आएंगे. चौथे दिन मैच खत्म नहीं हो पाया तो गावस्कर 5वें दिन भी जैकेट को पहनकर आए. कमेंट्री बॉक्स से सामने आया उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.